INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, जानें क्यों...
Advertisement
trendingNow1626978

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, जानें क्यों...

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है. 

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, जानें क्यों...

बेंगलुरू: मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें रविवार (19 जनवरी) को बेंगलुरू में आमने-सामने हैं. दोनों टीमें यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे हैं. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस तरह तीसरा मैच निर्णायक हो गया है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच में अपने बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. 

हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर रमेशचंद्र गंगाराम ‘बापू’ नाडकर्णी (Bapu Nadkarni) का निधन हो गया था. वे 86 साल के थे. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को बापू नाडकर्णी के प्रति सम्मान जताने के लिए बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: स्टीव स्मिथ से नाराज होकर मैदान से लौटे एरॉन फिेंच, जानें वजह

नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे. उन्होंने 1955 से लेकर 1968 तक भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 1414 रन बनाने के अलावा 88 विकेट भी हासिल किए थे. नाडकर्णी ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडन ओवर गेंदबाजी की थी. 

बापू नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. नाडकर्णी ने अपने टेस्ट करियर में 9165 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने केवल 2559 रन ही खर्च किए थे. 

Trending news