World Cup Final: अहमदाबाद से पाकिस्तान तक इंडिया-इंडिया की गूंज! शोएब अख्तर का आया ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11967350

World Cup Final: अहमदाबाद से पाकिस्तान तक इंडिया-इंडिया की गूंज! शोएब अख्तर का आया ऐसा रिएक्शन

IND Vs AUS Final Match: वर्ल्ड कप फाइनल का वक्त, जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे फैंस का जोश बढ़ता जा रहा है. साथ ही बढ़ती जा रही है बेसब्री. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में अबतक का सफर शानदार रहा है. शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की तारीफ की है.

World Cup Final: अहमदाबाद से पाकिस्तान तक इंडिया-इंडिया की गूंज! शोएब अख्तर का आया ऐसा रिएक्शन

Shoaib Akhtar Statement: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है. बीतते वक्त के साथ इस स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस का जोश बढ़ता जा रहा है. वहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रेमियों का शानदार तरीके से स्वागत किया जा रहा है. देश-दुनिया से हजारों लोग यहां पर जुटे हुए हैं. इनका हौसला आसमान से ऊंचा है. टीम इंडिया जिस अंदाज में खेली है, उससे पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी भारतीय टीम के फैन हो गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी मानते है कि ये वर्ल्ड कप हिदुस्तान का है.

पाकिस्तान में हो रहा इंडिया-इंडिया

पाकिस्तान के टीवो शो में भी टीम इंडिया की कामयाबी के चर्चे हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मानते हैं कि टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सफर शानदार, जबरदस्त रहा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिंदुस्तान की जीत की दुआ मांगी जा रही है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की ख्वाहिश है कि ये वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीते.

अगर रोहित खेल गए 20 ओवर तो...

जहां एक तरफ पाकिस्तानी अवाम वर्ल्ड कप में अपनी टीम की नाकामी पर आंसू बहा रहे है तो वहीं भारत की मेजबानी का भी लोहा मान रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, हिट मैन रोहित शर्मा को मैच बदलने वाला खिलाड़ी मानते हैं. शोएब का मानना है कि अगर रोहित शर्मा 20 ओवर खेल गए, तो वो अकेले ही भारी पड़ जाएंगे.

टीम इंडिया करेगी डॉमिनेट

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस भारतीय बल्लेबाजी के मुरीद दिख रहे हैं.. उनको यकीन है कि अगर भारतीय टीम, को फाइनल में रन चेज करना पड़ा, तो वो आसानी से वर्ल्ड कप जीत जाएगी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की चमक के सामने बाकी टीमें फीकी नजर आई. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने डॉमिनेट किया. जिस अंदाज में टीम इंडिया खेली है, उसने पड़ोसी मुल्क को भी अपना फैन बना दिया है.

इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली जबरदस्त, शानदार रहे हैं. टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकले हैं. पाकिस्तान में कोहली के चाहने वालों की भी तादाद बढ़ गई है. कोहली के लिए जुनून पाकिस्तान में खूब देखने को मिल रहा है.

Trending news