ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने जितने मैच खेले हैं, उसमे ये सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था.
Trending Photos
दुबई: टीम इंडिया (Team India) पर सिडनी (Sydney) में सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिए 4 घंटे और 6 मिनट के लिए जिसमें उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी (ICC) मैच रैफरी डेविड बून (David Boon) ने यह जुर्माना लगाया.
आईसीसी (ICC) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति (Slow Over Rate) उल्लघंन की आचार संहिता के मुताबिक खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में हर ओवर से उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.’
यह भी पढ़ें- Suresh Raina का Birthday Bash, देखें Maldives में Holiday की तस्वीरें
प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘‘कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.’ मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया.
यहां तक कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वो जितने मैच खेले हैं, उसमे ये सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था. भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और दूसरा वनडे सिडनी में 29 नवंबर को खेला जाएगा.
(इनपुट-भाषा)