IND vs AUS Final: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा खुलासा किया है. पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि आखिर वह कौन सी चीज है जो कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ा अंतर पैदा कर देगी.
Trending Photos
World Cup 2023 Final: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा खुलासा किया है. पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि आखिर वह कौन सी चीज है जो कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ा अंतर पैदा कर देगी. पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर ओस से पैदा होगा. इस शहर और स्टेडियम में किसी अन्य जगह से ज्यादा ओस पड़ती है. इसलिए शायद हां कल मैच से पहले इसके बारे में सोचना होगा.’
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में बड़ा अंतर पैदा करेगी ये चीज
अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करता है तो पैट कमिंस ने संकेत दिया कि ओस की संभावना को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. पैट कमिंस ने कहा, ‘दूधिया रोशनी की तुलना में दिन में बल्लेबाजी आसान होगी, लेकिन दूसरी पारी में यह मैच के अंतिम हिस्से में पड़ सकती है तो इस बारे में सोचना होगा.’
कंगारू कप्तान कमिंस का बड़ा खुलासा
आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच देखने आए. बड़े मैच से पहले शायद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिमाग में पिच को लेकर संशय बना होगा. जब कमिंस से पूछा गया कि पिच कैसी है जिसका इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के लिए किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी बस पिच देखी है.’
पिच काफी सख्त दिख रही
पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं पिच इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाता हूं, लेकिन यह काफी सख्त दिख रही है. उन्होंने इसमें अभी ही पानी छिड़का है. इसलिए हां 24 घंटे बाद फिर इसे देखेंगे, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान यहां खेला था.’ पैट कमिंस ने भारत का नाम नहीं लिया. ऑस्ट्रेलिया ने दोपहर के सत्र में ट्रेनिंग की लेकिन कमिंस साढ़े नौ बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थे. वह स्क्वायर पर गए और उन्होंने पिच की फोटो खींचना शुरू कर दिया, जो शायद इसलिए कि शनिवार की सुबह से शाम तक पिच कैसे बदलेगी और मैच की दोपहर तक इसमें कितना बदलाव होगा.
काफी भारी रोलर चलाया गया
बल्कि ऑस्ट्रेलिया का ट्रेनिंग सत्र शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड भी पिच को करीब से देखना चाहते थे. हेड अच्छे ऑफ स्पिनर हैं और उन्होंने पिच की कठोरता देखने का प्रयास किया. ईडन गार्डन्स की पिच पर कुछ गेंद दाएं कोण की ओर जा रही थी और कमिंस का मानना है कि यह मोटेरा की पिच की तरह नहीं होगी. काली मिट्टी की पिच को धीमा करने के लिए काफी भारी रोलर चलाया गया है. इससे अगर विपक्षी टीम के पास दो स्पिनर हैं तो दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.