IND vs BAN 1st Test: चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रन पर समेट दी. इससे भारत की जीत की उम्मीद काफी बढ़ गई. इस बीच एक पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी को केएल राहुल ने गलत साबित कर दिया.
Trending Photos
India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्ले से दम दिखाया और फिर गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया. मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रन पर समेट दी. इससे भारत की जीत की उम्मीद काफी बढ़ गई है. हालांकि भारत ने फॉलोऑन के बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर समझा.
पूर्व क्रिकेटर की गलत भविष्यवाणी
इस बीच भारत की पूर्व क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने भविष्यवाणी कर दी थी, लेकिन टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने उन्हें गलत साबित कर दिया. अपने करियर में 64 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली रीमा मल्होत्रा ने लिखा- पारी से हार लगती है. उन्होंने हैशटैग में 'Ind vs Ban' भी लिखा. दरअसल, उन्हें भी कई भारतीय फैंस की तरह ये लगा कि केएल राहुल बांग्लादेश को फॉलोऑन कराएंगे लेकिन वह ओपनर शुभमन गिल के साथ दूसरी पारी का आगाज करने उतर गए.
पुराजा, अय्यर के बाद अश्विन का पचासा
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने 133.5 ओवर में अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतक जड़े. कुलदीप यादव ने भी प्रभावित किया और उन्होंने 114 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 40 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए पहली पारी में तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट लिए.
An innings defeat likely. #BANvIND
— Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) December 16, 2022
कुलदीप का 'पंच'
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी केवल 150 रन पर समेट दी. कुलदीप ने 16 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा पेसर मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. बांग्लादेश के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने 58 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 28 रन बनाए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं