India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय प्लेयर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे.
Trending Photos
India vs Bangladesh 2nd Test: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बहुत ही धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. जीत के बाद भी टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन?
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. दूसरी पारी में उन्होंने 110 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए बड़े हीरो बन गए. वहीं, उनके साथी और कार्यवाहक कप्तान KL Rahul पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उन्होंने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए. लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में गिल-राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर दिखाई दे सकती है.
तीसरे नंबर पर इस प्लेयर को मिल सकता है मौका
पहले टेस्ट मैच में भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में 102 रन बनाए. उनके धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. दूसरे टेस्ट मैच में वह नंबर तीन पर खेल सकते हैं.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
नंबर चार पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. वहीं, पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. अय्यर के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है. उन्होंने पहले मैच में 46 रनों की पारी खेली थी.
इन गेंदबाजों पर रहेंगी निगाहें
पहले टेस्ट मैच में स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया था. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, पहले टेस्ट मैच में उमेश यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. दोनों ही पारियों में वह सिर्फ 2 ही विकेट चटका सके थे. ऐसे में उनकी जगह कप्तान केएल राहुल शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं. शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग में माहिर है.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं