इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 1 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली का भरोसा तोड़ा. उनकी खराब फॉर्म जारी है ऐसे में अब टीम में उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट 151 रनों से जीतने के बाद हर कोई तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हैं. हालांकि फैंस का दिल भारतीय टीम की खराब शुरुआत से जरूर टूटा होगा. तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी विराट सेना ने महज 4 रन पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए. जहां केएल राहुल बिना खाता खोल पवेलियन लौट गए वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 1 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर निकाले की बाते की जा रही हैं. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी मे 45 रन बनाकर पुजारा ने अहम योगदान जरूर दिया था लेकिन एक बार फिर वो फ्लॉप साबित हुए. राहुल ने शून्य पर आउट होने के बाद फैंस पुजारा से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वो 9 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए और एक बार फिर वो फेल हो गए.
पुजारा पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पुजारा (Cheteshwar Pujara) के विकेट के बाद पूरा गेम बदल गया. कहां टीम इंडिया ने 97 रनों पर एक विकेट नहीं गंवाया था और फिर 112 रनों पर 4 विकेट खो दिए.
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 16 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. काफी वक्त से ये सीनियर खिलाड़ी फेल हो रहा है. पहले टेस्ट में फेल रहने वाले पुजारा को दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया. लेकिन पुजारा पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में पुजारा ने थोड़ा दम दिखाया, लेकिन उसके बाद तीसरे टेस्ट में भी वो फेल हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद भी पुजारा की खूब आलोचना हुई थी, लेकिन फैंस को यकिन था कि इंग्लैंड के खिलाफ वो कुछ कमाल करेंगे. लेकिन यहां भी पुजारा फेल हो गए. ऐसे में अब ये लगभग तय सा हो गया है कि पुजारा को चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा.
Fun fact : Bhuvneshwar Kumar has more fifties than Pujara and Ajinkya Rahane in England in way lesser no of innings.
— Steph (@albatrosscric) August 25, 2021
If we are selecting the team according to English conditions, the first player who should be dropped is Cheteshwar Pujara & NOT Ravichandran Ashwin.@imVkohli
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 25, 2021
Kohli and Rohit batting together. Beauty of Pujara. #ENGvIND
— Silly Point (@FarziCricketer) August 25, 2021
Pujara as a wall for Indian test team. pic.twitter.com/CXLWyJMMnS
— Kishore Honest Pujara Fan (@Dusted__45) August 25, 2021
Last time Pujara played at Leeds, June 5-7, 2010, India A vs. Yorkshire, scored 55 in 473/3 declared. I was the manager of the side. Pujara had a great series and walked into the India team on that showing. I just hope that this is not the last time that he plays for India here.
— Sanjay Dixit(@Sanjay_Dixit) August 25, 2021
Chujara is finished and it is proved now @GujratPolice plzz arrest him asap
Honest Pujara Fan pic.twitter.com/Rql4rm2J0V
— S. (@CricCrazySohan) August 25, 2021
Pujara trying to replicate Dravid as "The Wall" pic.twitter.com/OkXPrmQi8s
— Jay. (@peak_Ability18) August 25, 2021
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 2019 में जड़ा था. उस वक्त जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मैच में पुजारा ने 193 रन ठोक दिए थे. उस सीरीज में पुजारा ने सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे. पुजारा के इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीती थी.