IND vs ENG: वही हुआ जिसका डर था! तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम में शामिल हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow1968358

IND vs ENG: वही हुआ जिसका डर था! तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम में शामिल हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम बौखलाई हुई है. इंग्लिश टीम ने एक खतरनाक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है.  

 

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को करारी मात मिली. इसी के साथ दो टेस्ट मैचों के बाद अब टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 तारीख से शुरू होगा और इंग्लैंड ने भारत से बदला लेने का एक मास्टर प्लान तैयार किया है. दरअसल इंग्लैंड ने अगले टेस्ट से पहले कुछ खतरनाक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. 

  1. इंग्लैंड ने खेला नया पैंतरा
  2. 3rd टेस्ट से पहले ये खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल 
  3. बढ़ गई हैं भारत की मुश्किलें 

वापस लौटा ये बल्लेबाज

दरअसल अगले टेस्ट में टीम इंडिया को मुश्किल में डालने के लिए इंग्लैंड की टीम ने स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को अपनी टीम में शामिल किया है. मलान ने बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया है. वो मिडिल ऑर्डर के एक शानदार बल्लेबाज हैं और टी-20 क्रिकेट में वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. हालांकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट में काफी अंतर होता है, लेकिन मलान फिर भी टीम इंडिया के लिए एक मुसीबत बन सकते हैं. 

 

लंबे समय के बाद हो रही है वापसी 

बता दें कि डेविड मलान (Dawid Malan) एक लंबे समय के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. मलान इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लगभग 3 साल के बाद वापसी कर रहे हैं. मलान को डॉम सिब्ली की जगह टीम में जगह दी गई है. सिब्ली इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे, लेकिन वो लगातार मौके दिए जाने के बाद भी फेल रहे. अब अगले टेस्ट में सिब्ली की जगह हसीब हमीद ओपन करने के लिए आ सकते हैं और मलान को तीन नंबर पर उतारा जा सकता है.

भारतीय टीम 1-0 से है आगे

लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 151 रनों से जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में आगे हो गई है. 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और उसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया. अगले टेस्ट मैच में मौसम ने परेशानी नहीं खड़ी की और भारत ने मौके पर चौका मार दिया. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने सिर्फ 52 ओवर और दो सेशन के अंदर इंग्लैंड की पूरी टीम को पवेलियन लौटा दिया.   

VIDEO

Trending news