IND VS ENG: पूरी सीरीज से ही कट गया Shardul Thakur का पत्ता? चमक गई इस खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत
Advertisement
trendingNow1967730

IND VS ENG: पूरी सीरीज से ही कट गया Shardul Thakur का पत्ता? चमक गई इस खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बाद अब विराट कोहली को ये सोचना होगा कि वो तीसरे टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे. इंशात शर्मा ने इस मैच में शार्दुल की जगह ली थी, हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Photo- TWITTER

नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने कमाल कर दिया. 5वें और आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. इस मैच में टीम इंडिया को जीत किसी एक खिलाड़ी के दम पर नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के चलते मिली. तेज गेंदबाजों ने अच्छी प्रदर्शन किया. जब-जब टीम को विकेट की जरूरत थी, तब तब किसी न किसी गेंदबाज ने टीम को ब्रेक थरू दिलाया.

  1. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
  2. तीसरे टेस्ट में इंशात या शार्दुल कौन होगा टीम का हिस्सा
  3. ये खिलाड़ी काट सकता है पत्ता

इस टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन इंग्लैंड ने जैसे ही मैच का रुख अपनी तरह किया, टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर धमाल मचा दिया. हर खिलाड़ी ने मुकाबले में अपना बेस्ट दिया. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त को होने वाले तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इंशात या शार्दुल?

इस मैच में हर खिलाड़ी ने टीम की जीत में कुछ न कुछ भूमिका निभाई है. ऐसे में क्या विराट कोहली अगले मैच के लिए टीम में बदलाव करेंगे या इसी टीम के साथ उतरेंगे, ये सोचने की बात है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा था, जो किस्मत के दम पर टीम का हिस्सा बना था. दरअसल पहले टेस्ट से बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. दूसरे टेस्ट में उन्हीं की जगह इशांत (Ishant Sharma) को जगह दी गई थी. अब तीसरे टेस्ट से पहले शार्दुल खेलने के लिए फिट हो जाएंगे और ऐसे में इंशात-शार्दुल में से किसको मौका दिया जाए, ये देखना होगा. 

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

इंग्लैंड के इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक ओवर में मैच का रुख पलट दिया. दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान रूट और मोइन अली ने एक अच्छी साझेदारी करके मैच में इंग्लैंड की वापसी करवा दी थी. लेकिन इशांत ने इस ओवर की पांचवी गेंद पर मोइन और आखिरी गेंद पर सैम कुरेन को पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा इशांत ने खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर का भी विकेट लिया. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने भारत की जरूरत के हिसाब से विकेट चटकाए. उन्होंने दूसरे टेस्ट में कुल 5 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में हो सकता है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़े.

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत आगे 

भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा, वहीं दूसरे मैच में विराट कोहली की टीम इंडिया ने मैच 151 रनों से अपने नाम किया. जिसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. बता दें कि अब सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त को लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके बाद चौथा मैच 3 सितंबर और पांचवा मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा. 

Trending news