IND vs ENG: KL Rahul लॉर्ड्स में इतिहास रचने से चूके, Ollie Robinson ने तोड़ा ख्वाब
Advertisement
trendingNow1964147

IND vs ENG: KL Rahul लॉर्ड्स में इतिहास रचने से चूके, Ollie Robinson ने तोड़ा ख्वाब

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में आज तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने डबल सेंचुरी (Double Century) नहीं लगाई है.  केएल राहुल (KL Rahul) भी ने आज इतिहास बनाने का मौका गंवा दिया.

केएल राहुल (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को डबल सेंचुरी (Double Century) लगाते ही लॉर्ड्स (Lord's) में इतिहास रच सकते थे. उनके पास ऐसा करने का भरपूर मौका था, लेकिन ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) उनके ख्बाव को चकनाचूर कर दिया.

  1. केएल राहुल नहीं रच पाए इतिहास
  2. लॉर्ड्स में जड़ सकते थे डबल सेंचुरी
  3. ओली रॉबिन्सन ने किया आउट

127 रन पर आउट हुए राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) ने मौजूदा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की पहली पारी में शानदार शतक लगाया.पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 127 पर नॉट आउट थे. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय ओपनर आज दोहरा शतक जरूर लगाएंगे लेकिन वो शुक्रवार को दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.

 

इतिहास बना सकते थे राहुल

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने आज तक डबल सेंचुरी (Double Century) नहीं लगाई है. केएल राहुल (KL Rahul) आज 73 रन और बना लेते तो इस क्रिकेट के मक्का में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के पहले इंडियन क्रिकेटर बन जाते.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों के बेस्ट स्कोर 

1. वीनू मांकड़, 184 रन, (साल 1952) 
2. दिलीप वेंगसरकर, 157 रन, (साल 1982) 
3. सौरव गांगुली, 131 रन, (साल 1996)
4. केएल राहुल, 127 रन, (साल 2021)
5. दिलीप वेंगसरकर, 126 रन*, (साल 1986)

Trending news