लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में आज तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने डबल सेंचुरी (Double Century) नहीं लगाई है. केएल राहुल (KL Rahul) भी ने आज इतिहास बनाने का मौका गंवा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को डबल सेंचुरी (Double Century) लगाते ही लॉर्ड्स (Lord's) में इतिहास रच सकते थे. उनके पास ऐसा करने का भरपूर मौका था, लेकिन ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) उनके ख्बाव को चकनाचूर कर दिया.
केएल राहुल (KL Rahul) ने मौजूदा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की पहली पारी में शानदार शतक लगाया.पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 127 पर नॉट आउट थे. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय ओपनर आज दोहरा शतक जरूर लगाएंगे लेकिन वो शुक्रवार को दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.
OUT! Robinson takes out the big one!
Rahul drives to cover on 129Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #KLRahul pic.twitter.com/2t71YDkI8J
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 13, 2021
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने आज तक डबल सेंचुरी (Double Century) नहीं लगाई है. केएल राहुल (KL Rahul) आज 73 रन और बना लेते तो इस क्रिकेट के मक्का में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के पहले इंडियन क्रिकेटर बन जाते.
1. वीनू मांकड़, 184 रन, (साल 1952)
2. दिलीप वेंगसरकर, 157 रन, (साल 1982)
3. सौरव गांगुली, 131 रन, (साल 1996)
4. केएल राहुल, 127 रन, (साल 2021)
5. दिलीप वेंगसरकर, 126 रन*, (साल 1986)