IND vs ENG 2nd Test Live: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के तीन विकेट ले लिए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) का पहला दिन विराट कोहली एंड कंपनी के नाम रहा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 83 रन की पारी खेली, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल 127 पर नॉट आउट हैं इन दोनों ओपनर्स के बीच 126 रन की पार्टनरशिप हुई. दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया 364 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं.
दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने केएल राहुल का विकेट खो दिया है. उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 250 गेंदों पर 129 रनों की जोरदार पारी खेली. वहीं रहाणे एक बार फिर फेल हुए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जडेजा और पंत ने पारी को संभाला हालांकि 37 रन बनाकर पंत भी आउट हो गए. जिसके बाद जडेजा ने स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया लेकिन वो 40 रन बनाकर बोल्ड हो गए और पहली पारी में टीम इंडिया ने 364 रन बनाए. इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरू करते हुए Tea ब्रेक तक बिना विकेट खोए 23 रन बनाए. वहीं इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. सिराज ने 2 विकेट हासिल किए वहीं शमी ने 1 विकेट लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है और पहले विकेट के लिए 126 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की. रोहित शर्मा अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 145 गेंदों में 83 रनों की जोरदार पारी खेली. हालांकि पुजारा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
उसके बाद केएल ने कोहली के साथ मिलकर स्कोर को आगे ले गए. इतनी ही नहीं केएल राहुल ने वो कर दिखाया जिसके बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है. केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोक डाला. विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 267 रन बना लिए हैं.
क्या बारिश बनेगी विलेन?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में मौसम एक बार फिर से विलेन बन सकता है, हालांकि अभी धूप निकली हुई है. फैंस दुआएं कर रहे हैं कि इस बार बारिश न हो. गौरतलब है कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश के ही चलते पूरा नहीं हो पाया था और टीम इंडिया के हाथ से उसे जीतने का एक अच्छा मौका फिसल गया था.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
इंग्लैंड की पूरी टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, साकिब मेहमूद, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड , क्रेग ओवरटन.
मैच शुरू होने का वक्त- दोपहर 3:30 बजे भारतीय समयनुसार