IND vs ENG: Ravindra Jadeja पहुंचे अस्पताल, अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस
Advertisement
trendingNow1974976

IND vs ENG: Ravindra Jadeja पहुंचे अस्पताल, अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वो अस्पताल में स्कैन करना पहुंचे. फैंस ने उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआएं की हैं.

रवींद्र जडेजा (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) में भारत को पारी और 76 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जबकि 2 टेस्ट खेले जाने बाकी हैं. इस हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हो गए हैं.

  1. लीड्स टेस्ट में जडेजा को लगी चोट
  2. जड्डू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो
  3. अगले 2 टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल

लीड्स टेस्ट में लगी चोट

32 साल के भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के दूसरे दिन घुटने में चोट (Knee Injury) लग गई थी. जिसके बाद वो अस्पताल में स्कैन कराने पहुंचे उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

यह भी पढ़ें- इस PAK दिग्गज ने उठाए पंत की तकनीक पर सवाल, कहा- 'ऐसे नहीं मिलेगी कामयाबी'

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये मौजूदगी के लिए एक अच्छी जगह नहीं है.' फैंस ने उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआएं की हैं.

 

fallback

अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है, अगर चोट गहरी रही तो उनके लिए अगले 2 टेस्ट में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा. सीरीज को चौथा टेस्ट लंदन के ओवल (Oval) और 5वां टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में खेला जाएगा.

Trending news