IND vs ENG: सरफराज या पाटीदार, दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका? सामने आ गया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12088436

IND vs ENG: सरफराज या पाटीदार, दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका? सामने आ गया बड़ा अपडेट

India vs England 2nd Test News: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना ‘मुश्किल’ विकल्प होगा. भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस टेस्ट मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी करना चाहेगी. 

IND vs ENG: सरफराज या पाटीदार, दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका? सामने आ गया बड़ा अपडेट

India vs England 2nd Test: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना ‘मुश्किल’ विकल्प होगा. भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस टेस्ट मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी करना चाहेगी. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच मिली हार के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने से भारत की मुश्किलें बढ़ गई है. विराट कोहली पहले ही सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं.

सरफराज या पाटीदार में किसे मिलेगा मौका?

सेलक्टर्स को इन परिस्थितियों में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा हैं. सरफराज खान, सौरभ कुमार और रजत पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘यह एक कठिन विकल्प होगा. वे टीम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी है. वे शानदार खिलाड़ी हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ साल में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि इस तरह के विकेटों पर वे वास्तव में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.’

सामने आ गया बड़ा अपडेट   

विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘अगर हमें उनमें से सिर्फ एक को चुनना होगा, तो निश्चित रूप से यह कठिन होगा. यह निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही प्लेइंग इलेवन तय की जाएगी. विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘इसके (पिच) बारे में कुछ भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा. यहां स्पिनरों को टर्न मिलेगा. हो सकता है कि मैच के पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिले, लेकिन इससे निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा.’

WTC पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर भारत

भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट मैच में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गई है. टीम इस मुकाबले से दमदार वापसी करना चाहेगी. विक्रम राठौड़ ने कहा कि टीम को उस हार से उबर कर आगे बढ़ने की जरूरत है. विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘हार की निराशा को बरकरार रखने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. आप हर मैच से कुछ सीखते है. जाहिर है, उस मुकाबले में हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा कर सकते थे. हम काफी चर्चा कर रहे है और एक दूसरे के विचार को सुन रहे है. उम्मीद है कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.’

12 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा भारत 

विक्रम राठौड़ ने कहा,‘हम रन नहीं बनाने पर अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधते रहते हैं, लेकिन भारत घरेलू मैदानों पर लगातार सीरीज जीत रहा है. हमने पिछले 12-13 वर्षों से कोई सीरीज नहीं गंवाई है. इससे यह पता चलता है कि हम दूसरी टीमों से ज्यादा रन बना रहे है. यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियां है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाज कोई तरीका निकाल लेंगे.’

Trending news