IND vs ENG: विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बहुत ज्यादा आक्रामक रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय कप्तान को कई बार गुस्से में देखा गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. विराट अक्सर विरोधी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ भी जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दौरान भी विराट कई बार इंग्लिश खिलाड़ियों से बहस करते दिखे. हालांकि अब पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बात के लिए विराट की आलोचना की है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि प्रत्येक विकेट गिरने के बाद बिना चिल्लाए भी प्रतिबद्धता दिखाई जा सकती है. भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आक्रमक रहते हैं लेकिन उन्हें इसको लेकर पूर्व कप्तान गावस्कर का समर्थन नहीं मिला है. गावस्कर का कहना है कि आक्रमकता को अपने चेहरे पर दिखाने की जरूरत नहीं है.
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपने कॉलम में लिखा था, 'कोहली सही समय पर भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए सही व्यक्ति हैं. उनके खिलाड़ी, विशेषकर गेंदबाज आक्रामक कप्तान चाहते हैं. यह भारतीय टीम वो टीम नहीं है जिसे बुली किया जा सके.' पुरानी टीमों को बुली किए जाने का संदर्भ गावस्कर को सही नहीं लगा, इसके बाद पहले दिन कमेंट्री बॉक्स में हुसैन की टिप्पणियों का विरोध किया और कहा कि केवल आपको चेहरे पर आक्रामकता दिखाने की आवश्यकता नहीं है.
गावस्कर ने कहा, 'जब आप कहते हैं कि पहले की पीढ़ी को बुली किया गया तो मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे निराशा होगी अगर मेरी पीढ़ी के बारे में बोला जाए कि उन्हें बुली किया गया. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 1971 में हम जीते थे, वह इंग्लैंड में मेरा पहला दौरा था. 1974, हमें आंतरिक समस्याएं थीं इसलिए हम 3-0 से हार गए. 1979, हम 1-0 से हारे, ओवल में 438 रनों का पीछा करते हुए 1-1 हो सकता था. 1982 हम फिर से 1-0 से हार गए. 1986 में हम 2-0 से जीते थे, हम इसे 3-0 से जीत सकते थे.'
गावस्कर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आक्रामकता का मतलब है कि आपको हमेशा विपक्ष का सामना करना पड़ता है. आप जोश दिखा सकते हैं, आप अपनी टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं.' गावस्कर का ये बयान कोहली के मैदान पर व्यवहार करने के तरीके पर था. गावस्कर हालांकि इस बात से सहमत थे कि कोहली टीम में ऊर्जा लाते हैं और उस पर हुसैन उनका समर्थन करते हैं.