भारतीय कैंप में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण होना फिक्र का सबब है, अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) को लेकर भी सस्पेंस पैदा हो गया है, जो 10 अगस्त से शुरू होने वाला है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) को 5वां और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में शुक्रवार से खेला जाना है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है.
भारतीय मेंबर को हुआ कोरोना
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) का एक सपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है, इस खबर से भारतीय खेमे में सनसनी फैल गई है, आनन फानन में ट्रेनिंग सेशन को कैंसिल कर दिया दिया गया. विराट कोहली एंड कंपनी को होटल रूम में ही रहने का आदेश दिया गया है.
टीम मैनेजमेंट की बढ़ी टेंशन
टीम इंडिया (Team India) के उस सपोर्ट स्टाफ का नाम जाहिर नहीं किया गया है जिसे कोरोना संक्रमण हुआ है, भले ही किसी भारतीय खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) होने की खबर नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट की टेंशन जरूर बढ़ गई है, क्योंकि अब आईपीएल 2021 की तारीख बेहद करीब है.
Snapshots from #TeamIndia's training session at the Old Trafford Cricket Stadium ahead of the 5th and final Test.#ENGvIND pic.twitter.com/1W0PerjcTy
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
मैनचेस्टर टेस्ट पर सस्पेंस
बीसीसीआई (BCCI) मैनचेस्टर (Manchester) में टीम से बात कर रही है, ऐसे हालात में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (Old Trafford Test) पर सस्पेंस पैदा हो गया है. इस टेस्ट मैच के तुरंत बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों को यूएई जाना है.
19 सितंबर से आईपीएल 2021
भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज खेलने जाना है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 2-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है.