IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम काफी आक्रामक अंदाज में नजर आई.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच ना सिर्फ भारत की जीत के कारण यादगार रहा बल्कि मैदान पर दोनों टीमों के बीच नोंक-झोंक ने भी इस ओर सभी का ध्यान खींचा. बार्मी आर्मी इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का क्लब है, जो दुनिया भर में टीम का समर्थन करता है. इस क्लब ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच बहस होती दिख रही है.
यह मामला चौथे दिन के खेल के दौरान का है जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. वीडियो के अनुसार, एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली (Virat Kohli) गुस्सा हो रहे थे. वीडियो में कोहली एंडरसन से यह कहते दिख रहे हैं, ये क्या है. फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह की तरह. एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, 'तुम मुझ पर कसम खा सकते हो. कोई और नहीं कर सकता.'
दूसरे टेस्ट के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. खासकर एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन के साथ तो मामला कुछ ज्यादा ही गर्म रहा. कोहली (Virat Kohli) ने एंडरसन से कहा था कि तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो. तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो. यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं है. इस पर एंडरसन ने कहा, 'मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज पर दौड़ सकते हैं.' कोहली ने फिर करारा जवाब देते हुए कहा, 'अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है.'
भारत और इंग्लैंड के बीच रिश्ते उस वक्त तल्ख हुए जब तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को लगातार शॉर्ट डिलेवरी फेंकी. भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के अनुसार, एंडरसन ने दिन के खेल के अंत में बुमराह की माफी को स्वीकार नहीं किया था. आने वाले तीन और टेस्ट मैचों में भी इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टकराव देखने को मिल सकते हैं.