IND vs ENG: Virat Kohli ने जब Ishan Kishan को हाफ सेन्चुरी के बाद कहा- 'ओए बैट दिखा, बैट', देखें ये मजेदार VIDEO
Advertisement
trendingNow1866117

IND vs ENG: Virat Kohli ने जब Ishan Kishan को हाफ सेन्चुरी के बाद कहा- 'ओए बैट दिखा, बैट', देखें ये मजेदार VIDEO

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में फिफ्टी लगाकर अपना बात उठाना भूल गए थे. जिसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें मजेदार तरीके में बैट उठाने को कहा.

Photo- BCCI

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस मैच में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ईशान के अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस मैच में नाबाद 73 रन ठोके. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अब 5 मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. ईशान ने इस मैच के बाद विराट कोहली को लेकर एक बहुत ही मजेदार खुलासा किया है.

  1. ईशान किशन ने विराट कोहली को लेकर किया मजेदार खुलासा
  2. फिफ्टी के बाद विराट ने ईशान को बल्ला उठाने की दिलाई याद
  3. विराट और ईशान ने मिलकर टीम इंडिया को दिलाई जीत

फिफ्टी के बाद बल्ला उठाना भूल गए ईशान 

ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बल्ला उठाना ही भूल गए थे. चहल टीवी पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ईशान से पूछा कि जब फिफ्टी हो गई थी तो देखने में आया कि आपके दो-तीन सेकंड तक अपना बल्ला नहीं उठाया था. आपको पता नहीं था आपकी फिफ्टी हो गई है? थोड़ा नर्वस हो गए थे. ईशान ने चहल का जवाब देते हुए कहा कि मैं नर्वस नहीं था, लेकिन मुझे ध्यान ही नहीं था कि मेरी फिफ्टी पूरी हो गई.

विराट ने दिलाया याद 

ईशान (Ishan Kishan) ने आगे कहा कि फिफ्टी पूरी होने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें याद दिलाया की उन्हें फिफ्टी के बाद बल्ला उठाना है. उन्होंने कहा, 'विराट भाई की पीछे से आवाज आती है, ओए चारों तरफ घूम के बैट दिखा. सबको बैट दिखा, पहला मैच है तेरा.' विराट के इस अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोग ये तक कह रहे हैं कि विराट कोहली बेस्ट लीडर हैं.

 

विराट-ईशान ने दिलाई जीत 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत की नींव टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रखी. विराट ने नाबाद 73 रन बनाए तो ईशान ने भी 56 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. सीरीज का तीसरा मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मंगलवार को खेला जाएगा.     

 

 

 

Trending news