अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) तीखी बहस देखने को मिली.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 में विराट कोहली की सेना को 8 रन की करारी शिकस्त मिली. इस मैच में जब इंग्लिश टीम बैटिंग कर रही थी तब 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की बीच माहौल गर्म हो गया और फिर अंपायर को मामले में दखल देना पड़ा.
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने जब डेविड मलान (Dawid Malan) को गेंद फेंकी तब उन्होंने बॉल को हल्का सा हिट किया. सुंदर ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन जॉन बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बीच में आ गए. बॉल जॉनी बेयरस्टो के हेलमेट से टकराई. इसके बाद नॉन स्ट्राइक इंड पर मौजूद सुंदर और बेयरस्टो में तीखी बहस हो गई
— pant shirt fc (@pant_fc) March 12, 2021
यह भी पढ़ें- फील्डर की चालाकी पड़ गई पूरी टीम पर भारी, अंपायर ने दी ये सजा
वहां मौजूद फील्ड अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) बात को बढ़ने से रोका फिर जाकर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और जॉन बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच मामला शांत हुआ. इस मैच में सुंदर को एक विकेट भी मिला, उन्होंने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को 49 के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया.