Wasim Jaffer ने शेयर की मंगल ग्रह की तस्वीर, इशारों-इशारों में England के दिग्गजों पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1852223

Wasim Jaffer ने शेयर की मंगल ग्रह की तस्वीर, इशारों-इशारों में England के दिग्गजों पर साधा निशाना

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने नासा टीवी (NASA TV) के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए भारतीय पिच और इंडियन बॉलिंग यूनिट की तारीफ की है. उनका कहना है कि टीम इंडिया के गेंदबाज किसी भी तरह की सतह पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

वसीम जाफर (फोटो-PTI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अपने मजाकिया और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो ऐसी बातें ट्विटर पर लिखते हैं जो हमें और आपको गुदगुदाने पर मजबूर कर देता है. अब उन्होंने मंगल ग्रह को दिखाकर भारतीय बॉलिंग यूनिट की तारीफ की हैं.

  1. वसीम जाफर का शानदार ट्वीट
  2. भारतीय गेंदबाजों की तारीफ
  3. इंग्लिश एक्सपर्ट्स पर निशाना

'मंगल ग्रह पर भारतीय गेंदबाजी शानदार'

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने नासा टीवी (NASA TV) के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा. 'यह सूखा विकेट लग रहा है, जो स्पिनर्स के लिए मददगार होगी. अश्विन और जडेजा को इस विकेट पर खेलना नामुमकिन होगा. रिवर्स स्विंग से बुमराह, शमी, उमेश, ईशांत, सिराज तबाही मचा देंगे क्योंकि 3 ओवर बाद ही गेंद पुरानी हो जाएगी. भारतीय बॉलिंग अटैक किसी भी हालात में कारगर है.'

 

 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे-टी20 के लिए Ishan Kishan ने ठोका दावा, 11 छक्के उड़ाकर जड़े 173 रन

इशारों-इशारों में इंग्लैंड पर निशाना

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान पिच की काफी चर्चा हुई. इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने इसे स्पिनर्स के लिए मददगार पिच बताया. हालांकि ऐसे बयानों को लेकर इन दोनों की काफी किरकिरी हुई थी. माना जा रहा है कि वसीम जाफर ने पिच के आलोचकों पर निशाना साधा है.

VIDEO

Trending news