इन वजहों से नहीं चला Joe Root का पैंतरा, भारत ने इंग्लिश कप्तान के मंसूबों पर फेरा पानी
Advertisement
trendingNow1964003

इन वजहों से नहीं चला Joe Root का पैंतरा, भारत ने इंग्लिश कप्तान के मंसूबों पर फेरा पानी

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में ग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) की रणनीति काम न आई और टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने पहली पारी में भारत के स्कोर को 276/3 तक पहुंचा दिया. 

जो रूट और विराट कोहली (फोटो-ANI)

लंदन: इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में टीम इंडिया (Team India) पर शिकंजा कसने की कोशिश की थी जो पूरी तरह नाकाम रही. रूट ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी कराने फैसला किया जो कुछ खास वजहों से काम न आया

  1. जो रूट की चालाकी काम न आई
  2. रूट ने भारत से पहले बैटिंग कराई
  3. रोहित-राहुल का शानदार प्रदर्शन

पिच पर नहीं थी ज्यादा घास

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) के पिच पर उतनी घास नहीं थी जितनी डिमांड गई थी जिसकी वजह से विकेट पर तेजी नहीं रही और इंग्लैंड के गेंदबाज आउटस्विंग कराने में नाकाम रहे. वहीं भारत की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.केएल राहुल (KL Rahul) ने धीमी शुरूआत के बाद अपनी पारी को स्पीड दी. उन्होंने मोइन अली की गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी पहली बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स (Lord's) में शानदार शतकीय पारी खेली.

 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को लगी किसकी नजर? 48 पारियों में नहीं जड़ा एक भी शतक
 

डिफेंसिव था रूट का फैसला

जो रूट (Joe Root) का फैसला डिफेंसिव था. उन्होंने जेम्स एंडरसन पर ओवरकास्ट माहौल में भरोसा जताया लेकिन उनकी बल्लेबाजों पर भरोसे की कमी ने भारतीय अटैक को आगे बढ़ने का मौका दिया. चोट की वजह से इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं खेल सके. उनकी जगह मार्क वुड को लाया गया जो टीम के फिलहाल तेज गेंदबाज हैं लेकिन वो अब तक विकेट नहीं ले सके.

इंग्लिश गेंदबाज स्विंग कराने में नाकाम

ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) नॉटिंघम (Nottingham) में हुए पहले टेस्ट में काफी कामयाब रहे थे लेकिन इस मैच में वह भारतीय टीम के अब तक एक ही विकेट झटक पाए. सैम कुरेन (Sam Curran) को इस मैच में लिया गया जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं लेकिन विकेट में तेजी की कमी के कारण वह असफल रहे.

रोहित-राहुल की शतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 83 रन की पारी खेली, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल 127 पर नॉट आउट हैं और उनके पास इससे भी बड़ी पारी खेलने का भरपूर मौका है. इन दोनों ओपनर्स के बीच 126 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसकी वजह से  जो रूट (Joe Root) के मंसूबों पर पानी फिर गया.

Trending news