लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के चौथे दिन स्टंप्स (Stumps) से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन एक अहम बात को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दोनों से खफा हो गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए और अब तक 154 रन की बढ़त बना ली है. अब 5वें दिन का मुकाबला रोमांचक हो सकता है.
टीम इंडिया के शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 100 रन की अहम साझेदारी हुई. फिलहाल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 14 और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) 4 रन बनाकर नॉट आउट हैं, इन दोनों पर आखिरी दिन मैच बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
It's Stumps on Day of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!#TeamIndia move to 181/6 & lead England by 154 runs.
for @ajinkyarahane88
for @cheteshwar1 @RishabhPant17 (14*) & @ImIshant (4*) will resume the proceedings on Day 5.Scorecard https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/ulY0tJclSl
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले एक मजेदार वाकया पेश आया. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लॉर्ड्स की बालकनी (Lord's Balcony) में बैठकर मैदान में मौजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
Virat & Rohit telling the batsman to complain the umpire about bad light pic.twitter.com/GdZIkkhHU5
— Girish (@ViratkohliFabb2) August 15, 2021
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बल्लेबाजों पर इसलिए भड़क रहे हैं क्योंकि लास्ट सेशन के आखिरी लम्हों में खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें पेश आ रहीं थीं. इसके बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) इसकी शिकायत अंपायर से नहीं कर रहे थे.
Virat was already unhappy about bad light and then it was root who ask umpires for the new ball and then umpires decided to call of the day pic.twitter.com/l5CUTUeoCS
— Suraj Kumar Thakur (@9990suraj) August 15, 2021
टीम इंडिया (Team India) उस वक्त तक 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं चाहते थे कि विकेटों का और नुकसान हो. खैर अंपायर ने हालात को देखकर जल्द स्टंप्स (Stumps) का ऐलान कर दिया और भारतीय खेमें ने राहत की सांस ली.