भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Trending Photos
जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेलीं. सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन फिफ्टी लगाने से महज 2 रनों से चूक गए.
DO NOT MISS: A SKY special lights up Jaipur @surya_14kumar creamed fours & sixes and played a fantastic knock in the chase. #TeamIndia #INDvNZ @Paytm
Watch his innings
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और 5 रन बनाकर आउट हो गए. पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिशेल को चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे. इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत ने विनिंग बाउंड्री लगाकर भारत को जीत दिलाई.
What a finish
Despite a commendable effort from New Zealand in the death, India clinch a thriller in the final over to take a 1-0 lead in the three-match #INDvNZ T20I series. pic.twitter.com/Da2LKSNKrU
— ICC (@ICC) November 17, 2021
इससे पहले मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. गुप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली . एक वक्त ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 180 के पार का स्कोर बना लेगी लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर रन रेट पर ब्रेक लगा दिया. अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए.
Time to bowl in Jaipur! Total set up by @Martyguptill's 70 and 63 for his @aucklandcricket teammate Mark Chapman. LIVE scoring | https://t.co/EfsDmsf3YI #INDvNZ pic.twitter.com/K3Q6UK6JBr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 17, 2021
इससे पहले दूसरे सेशन में ओस की आशंका को देखते हुए भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला जबकि रविवार को आस्ट्रेलिया से टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारी कीवी टीम में वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए चार बदलाव किए गए .
टी20 वर्ल्ड कप में लय हासिल करने के लिये जूझते रहे भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में स्विंग हासिल कर ली. उन्होंने खूबसूरत आउटस्विंगर पर डेरिल मिशेल को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद एक विकेट पर 41 रन था. दीपक चाहर के एक ओवर में 15 रन बने जिन्होंने बेहद शॉर्ट या जरूरत से ज्यादा फुल लेंथ गेंद डाली.
Vintage Bhuvi. How good it is to see him swing the ball into the right handers.#INDvNZ pic.twitter.com/SZtXWeYF9a
— AK #MI (@ak_sr10) November 17, 2021
हांगकांग में जन्मे चैपमैन ने छठे ओवर में चाहर को एक चौका और एक छक्का लगाया. दस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था. इसके बाद अगले तीन ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए . चैपमैन ने अक्षर पटेल को अगले ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले. पहले हांगकांग के लिये खेल चुके चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिये पहला अर्धशतक जमाया .
दूसरे छोर पर गप्टिल ने मोहम्मद सिराज को छक्का जड़ा. अश्विन 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे और न्यूजीलैंड को 2 झटके दिए. न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन था. चैपमैन और ग्लेन फिलिप को अश्विन ने पवेलियन भेजा. गुप्टिल ने दूसरे छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और भुवनेश्वर कुमार को 16वें ओवर में डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाया. वो 18वें ओवर में 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए जिससे न्यूजीलैंड 180 के पास नहीं पहुंच सका. भारत ने आखिरी पांच ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए.