IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन श्रेयस अय्यर और ऋद्विमान साहा का जलवा देखने को मिला. वहीं रविचंद्रन अश्विन और बल्ले और गेंद दोनों से अपना कमाल दिखाया.
Trending Photos
कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे दिन 234/7 के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी घोषित कर दी. और न्यूजीलैंड को आखिरी पारी में पहला झटका भी दे दिया. टीम इंडिया को अब आखिरी दिन 9 विकेट निकालने होंगे.
न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से टॉम लाथन (Tom Latham) और विल यंग (Will Young) ने दूसरी पारी की शुरुआत की. यंग महज 2 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिरकी के शिकार बने. कीवी टीम ने 1 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं. फिलहाल लाथम 2 और विलियम सोमरविले 0 रन बनाकर नॉट आउट हैं. न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रन बनाने होंगे.
A big Day 5 ahead in Kanpur. 280 runs from here for a win after India declared late on Day 4. Scorecard | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/mQoaTqhXdQ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 28, 2021
भारत की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. अश्विन ने भी मुश्किल हालात में 32 रन बनाए. अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
Shreyas Iyer's terrific debut Test continues #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/oCmSOojfca
— ICC (@ICC) November 28, 2021
#TeamIndia have declared with a lead of 283 runs on the board.
Scoreboard - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/pO3dv2TXZp
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
FIFTY!
A hard fought half-century for @Wriddhipops. His 6th 50 in Test cricket
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/aIir7ZKUeQ
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए थे 296 रन
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 95 और विल यंग 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए और इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली.
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.