India vs New Zealand: दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके.
Trending Photos
नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह इस समय भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वनडे क्रिकेट में उनकी रैंकिग नंबर-1 है. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए 2020 का पहला महीना अच्छा साबित नहीं हो रहा है. भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस साल जनवरी में पांच वनडे मैच खेले हैं. वे इन मैचों में सिर्फ एक विकेट ले सके हैं. बुमराह भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की मौजूदा वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं. बुमराह की वनडे क्रिकेट में मौजूदा विश्व रैंकिंग एक है.
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड दौरे पर (New Zealand vs India) अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वे मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विकेट नहीं ले सके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 10-0-64-0 रही. यह लगातार तीसरा वनडे मैच है, जब बुमराह विकेट नहीं ले सके हैं. बुमराह का वनडे करियर करीब चार साल का है. यह करियर में पहला मौका है, जब यह खिलाड़ी लगातार तीन वनडे मैच में विकेट चटकाए बिना मैदान से बाहर लौटा है.
यह भी पढ़ें: टिम साउदी के पसंदीदा शिकार हैं कोहली, बनाया सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड
26 साल के जसप्रीत बुमराह पिछले साल विश्व कप के बाद चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. उन्होंने इस साल जनवरी में मैदान पर वापसी की. वापसी के बाद उन्होंने पहली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली. वे तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ एक विकेट ले सके. उन्होंने यह विकेट राजकोट में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में लिया.
जसप्रीत बुमराह 17 जनवरी को खेले गए राजकोट वनडे के बाद तीन वनडे मैच और खेल चुके हैं. उन्होंने इन तीन मैचों में कुल मिलाकर 30 ओवर गेंदबबाजी की और 155 रन खर्च किए, लेकिन विकेट उनसे दूर ही रहा.
जसप्रीत बुमराह के प्रशंसक यह कह सकते हैं कि यह गेंदबाज विकेट नहीं लेने के बावजूद महंगा नहीं रहा है. लेकिन सच यह भी है कि बुमराह भारत के नंबर-1 विकेट-टेकर गेंदबाज हैं. उनका विकेट ना ले पाना वनडे सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह कही जा सकती है.