India vs New Zealand: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार 65 रनों से हरा दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप की हार से 3 बड़े सबक लिए हैं.
Trending Photos
India vs New Zealand T20 Series: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. इस मैच में में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार से सबक लेते हुए तीन अहम फैसले लिए, जिनकी वजह से टीम इंडिया को जीत मिली. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
युजवेंद्र चहल को दिया मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया था. लेकिन हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चहल को मौका दिया और उन्होंने कप्तान को निराश किया. चहल ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने अपने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने चहल को बेंच पर बिठाए रखा.
टीम इंडिया को दिए नए ओपनर्स
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया. राहुल अपने प्रदर्शन से बिल्कुल प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए. फिर भी उन्होंने पंत से ओपनिंग नहीं करवाई, लेकिन हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाई. पंत के साथ उन्होंने ईशान किशन को भी ओपनिंग का मौका दिया. किशन ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली.
इस प्लेयर का किया सही उपयोग
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हु्ड्डा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक मैच में मौका दिया, जिसमें उनसे गेंदबाजी करवाई नहीं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी में मौका दिया और उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया. दीपक ने अपने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर