IND VS NZ: आखिर मिल ही गया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट? रहाणे की कप्तानी में पहली बार मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow11034034

IND VS NZ: आखिर मिल ही गया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट? रहाणे की कप्तानी में पहली बार मिलेगा मौका

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 25 नवंबर को दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेलेगी. अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. उनकी कप्तानी में एक धाकड़ खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली:  टीम इंडिया को 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा. किसी भी टीम में विकेटकीपर की भूमिका बहुत ही अहम होती है. वह विकेट के पीछे रहकर सारे गेम को देखता है. भारतीय टीम से ऋषभ पंत को दो टेस्ट मैचों में आराम दिया गया है. कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके जैसा ही एक धाकड़ खिलाड़ी मैच में डेब्यू कर सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 

  1. कानपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच 
  2. अजिंक्य रहाणे करेंगे पहले मैच में कप्तानी
  3. भरत कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू 

ये खिलाड़ी ले सकता है ऋषभ पंत की जगह 

ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्हें कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है. भारतीय टीम में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले केएस भरत को मौका दिया गया है. केएल भरत बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज है. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. आरसीबी के लिए भरत ने ढेरों रन बनाए हैं. डेथ ओवर्स में भरत पंत की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. 

फिनिशर बनने का है दम! 

महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत लंबे शॉट लगाने की थी. धोनी चौका या छक्का लगाकर मैच को खत्म करते थे उनकी इसी अदा पर फैंस फिदा थे. केएस भरत ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे. भरत ने आवेश खान की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. 

fallback

घरेलू क्रिकेट में दिखाया कमाल

केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में कई आतिशी पारियां खेली हैं. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. केएस भरत ने  घरेलू टूर्नामेंट्स में 78 मुकाबलों में 37 की औसत से 4283 रन बनाए हैं. उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया हुआ है. वह विकेट पर टिककर बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भरत शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.  

इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत, श्रेयस अय्यर, और प्रसिद्द कृष्णा का नाम आता है. वहीं जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है. भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालने वाले हैं. जबकि कोहली दूसरे टेस्ट से वापस  लौटेंगे. 

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

2 मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच -  25-29 नवंबर 2021 - कानपुर - सुबह 9:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच -  3-7 दिसंबर 2021 - मुंबई - सुबह 9:30 बजे   

Trending news