India vs New Zealand: ऑकलैंड में टीम इंडिया रविवार को भी लक्ष्य का पीछा करेगी टॉस हार कर विराट ने टीम की रणनीति के बारे में बात की.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑकलैंड में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) दूसरे टी20 में टॉस गंवा दिया है. टीम को पहले फील्डिंग करनी होगी. टॉस के मौके पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम चेस करने में बेहतर है, लेकिन इस बार उनके सामने कई चुनौतियां हैं जिनके बारे में टीम को सोच कर चलना है.
विराट ने टॉस के बाद कहा, "दोनों टीमों को वही मिला जो वे चाहती थीं. पिछली बार हमने बढ़िया चेस किया था और इस बार ही हम यही चाहते थे कि पहले फील्ड करें. हमने बात की और सोचा कि केएल और मुझे अंत तक बैटिंग करनी होगी. हम पिछली बार दो ओवर पहले जीत सकते थे."
यह भी पढ़ें: B'Day Special: पहले टेस्ट में 7 विकेट, दिग्गज स्पिनरों के दौर में बनाया अपना नाम
ऑकलैंड के विकेट को गन विकेट बताते हुए विराट ने कहा, "मुझे लगता है कि यह गन विकेट है. पिछले मैच में वे एक समय 230 के आसपास की ओर जा रहे थे. तब हमने गेंद के साथ अच्छी वापसी की. टारगेट का पीछा करना हमारी खूब है इसलिए हम पहले फील्डिंग चाहते थे."
व्यस्त कार्यक्रम के बारे में विराट ने कहा, "हमें यहां आए चार दिन हो चुके हैं. मुझे लगता है कि हमें पिछली रात बहुत अच्छी नींद आई. हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं. लगता नहीं कि हमें कोई जेटलेग की परेशानी हुई. हमारी वही टीम है. हम फील्डिंग में बेहतर करना चाहते हैं. हम 10-15 अतिरिक्त रन रोक सकते हैं."