IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, 5वें दिन बीच मुकाबले से बाहर हुआ ये दिग्गज
Advertisement
trendingNow11037263

IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, 5वें दिन बीच मुकाबले से बाहर हुआ ये दिग्गज

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस वक्त कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. 

 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस वक्त कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के पांचवे दिन टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. लेकिन पांचवें दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब ऋद्धिमान साहा एक बार फिर से मैदान से बाहर हो गए. साहा एक कमाल के कीपर हैं और उनके मौजूद होने पर गेंदबाज सेफ फील करते हैं. 

  1. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 
  2. साहा पांचवें दिन मैच से बाहर 
  3. गले में हो रही थी दिक्कत 

साहा फिर हुए बाहर 

भारत के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा गर्दन में अकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन भी नहीं खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में, केएस भरत विकेटकीपिंग कर रहे हैं. बीसीसीआई ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दूसरी पारी में रहते हुए ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई. विकेटकीपिंग के दौरान उन्हें समस्या हो रही थी. केएस भरत उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग करेंगे.'

साहा ने की अच्छी बल्लेबाजी

चौथे दिन साहा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक मजबूत बढ़त दिलाई. आंखों को साफ दिखाई दे रहा था कि साहा ने गर्दन को परेशानी से बचाने के लिए बल्ले का रुख थोड़ा बदल लिया था. गर्दन के स्थान पर भरत ने टॉम लाथम की स्टंपिंग करते हुए और दो कैच लेकर पहली पारी में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत ने 234/7 पर पारी घोषित करने के बाद न्यूजीलैंड के लिए 284 का लक्ष्य रखा है. मेजबान को दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए पांचवें दिन नौ विकेट लेने होंगे.

अय्यर के साथ किया कमाल

भारत की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. अश्विन ने भी मुश्किल हालात में 32 रन बनाए. अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. एक समय टीम इंडिया 51 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी. लेकिन अय्यर और साहा ने भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. 

Trending news