IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, इन प्लेयर्स को बताया सबसे बड़ा मैच विनर
Advertisement
trendingNow11324556

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, इन प्लेयर्स को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

IND vs PAK Match: टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में धमाकेदार शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया. टीम के कप्तान रोहित ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया.

Photo (Twitter)

IND vs PAK Match, Asia Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2022 का आगाज किया. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खास जीत के बाद काफी खुश दिखाई दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद कहा कि उन्हें एकतरफा जीत की बजाए इस तरह के मैच जीतना अधिक पसंद है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की. 

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) ने जीत के लिए मिले 148 रनों के लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए ये जीत काफी अहम थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, 'हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था. इसी तरह का भरोसा हम इस टीम में हमेशा देना चाहते हैं कि मैच में किस तरह वापसी की जाती है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी को अपनी भूमिका पता है.' उन्होंने आगे कहा, 'एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है.'

तेज गेंदबाजों से दिखे खुश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं . कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ़ सकते हैं.' इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट और आवेश खान ने 1 विकेट झटका. पाकिस्तान के सभी विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों के ही नाम रहे. 

इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

हरफनमौला प्रदर्शन करके मैच जिताने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा , 'हार्दिक ने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. उसने आईपीएल भी बहुत अच्छा खेला. उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है.' हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में 3 विकेट हासिल करने के अलावा नाबाद 33 रन भी बनाए. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई. उन्होंने कहा , 'हमने मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी भी की लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए थे. हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news