IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जिसके बाद फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया आज पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भिड़ रही है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान का ये फैसला काफी सही भी रहा क्योंकि मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को आउट कर दिया. भारतीय फैंस रोहित के आउट होने से बेहद नाखुश नजर आए हैं.
पाकिस्तान के अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया. रोहित का उस वक्त तक खाता भी नहीं खुला था. रोहित के इस बड़े मैच में फ्लॉप होने पर भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर रोहित को लेकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रोहित को लेकर कई मीम्स भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Rohit sharma after playing one ball#PakvsIndia pic.twitter.com/qHFOIi0NPw
— Pendu production (@penduProduction) October 24, 2021
Rohit Sharma Rohit Sharma
at home away from home pic.twitter.com/vENuw8zmQn— (@imtheguy007) October 24, 2021
Indians right now to Team India , Hitman Rohit Sharma ,surya and #viratkholi be like: pic.twitter.com/mjF286hlYG
— Varsha saandilyae (@saandilyae) October 24, 2021
A perfect delivery by Shaheen Afridi to dismiss Rohit Sharma. pic.twitter.com/Qy14zgnlLS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2021
Rohit Sharma be like - #INDvPAK pic.twitter.com/nAtHMUW82N
— Akshat OM (@AkshatOM3) October 24, 2021
#INDvPAK
Rohit Sharma Out pic.twitter.com/DvmwphnNaD— | Shraddha(@immortalsoulin) October 24, 2021
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल भी फ्लॉप रहे. उनका शिकार भी शाहीन शाह अफरीदी ने ही किया. राहुल 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए. टीम इंडिया को इन दोनों ही खिलाड़ियों से काफी उम्मीद थी. लेकिन बड़े मौके पर ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे. इसी के साथ भारत की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें भी टूट सकती हैं.
रोहित शर्मा भारत की ओर से गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर नहीं है. उनसे पहले भी कई नाकाम होकर जीरो पर पवेलियल लौटे हैं. रोहित के अलावा इशांत शर्मा, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे भी गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं.