IND vs PAK: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की हाफ सेंचुरी मारी. जिसके बाद फैंस उनके ऊपर काफी प्यार बरसा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन कप्तान विराट कोहली की कमाल की फिफ्टी ने भारत को एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचा दिया. जिसके बाद लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुश्किल हालात में शानदार पारी खेली, वो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर 57 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. लेकिन कोहली ने आउट होने से पहले अपना काम बखूबी कर दिया था. कोहली ने भारत को 150 के स्कोर के पार पहुंचाया और अब भारत के पास इस मैच को जीतने का एक बड़ा मौका है.
विराट इस शानदार पारी को देखकर फैंस भी जमकर खुशी मना रहे हैं. भारतीय फैंस कोहली की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विटर की बात करें तो वो विराट कोहली के ऊपर प्रतिक्रियाओं से भर गया है. ऐसा होना इसलिए भी खास है कि भले ही कोहली का बल्ला किसी टीम के खिलाफ चले ना चले लेकिन पाकिस्तान के सामने वो हमेशा कमाल करते हैं.
Virat Kohli ki super batting tabadtod batting karke 50 lagaye
— Dharmendra Dhakad (@Dharmend3734521) October 24, 2021
This is the best I've seen from Virat Kohli under tremendous pressure.
Captain's knock and energetic on the field.#ViratKohli #indiaVsPakistan— Billi'Am Shakespeare (@Billiam_Shake) October 24, 2021
Wahhh
Beautiful inings fr #kingkohli
A lone warrior
U r the best ..... manforever
Do defense strongly..#TeamIndia#meninblue
Indian #Skipper @imVkohli
The G.O.A.T pic.twitter.com/N5aBN3VeYi— Dhinishadhanasekar (@dhinishavirat) October 24, 2021
#INDvPAK
Whenever India is under pressure there is only one hope
Most dependable person in ICC's tournament #ViratKohli pic.twitter.com/BMv27F5biR— Anubhav Mahapatra (@iamAnubhav321) October 24, 2021
Reason why @imVkohli is known as King Kohli #TeamIndia
— Ashish Mehra (@mehra_ak) October 24, 2021
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रनों का टारगेट रखा है. इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट होकर वापस लौट गए. इतना ही नहीं इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी बिना कुछ खास करे आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली और ऋषभ पंत ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. पंत ने इस मैच में 39 रनों की पारी खेली.