India vs South Africa: बारिश ने डाला खलल, दूसरे दिन का खेल रद्द
Advertisement
trendingNow11056815

India vs South Africa: बारिश ने डाला खलल, दूसरे दिन का खेल रद्द

टीम इंडिया (Team India) के लिहाज से सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का दूसरा दिन बेहद अहम था, सोमवार का खेल मैच की दिशा तय कर सकता था लेकिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

India vs South Africa: बारिश ने डाला खलल, दूसरे दिन का खेल रद्द

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खराब मौसम की वजह से शुरू ही नहीं हो सका.  'विराट सेना' के पास सोमवार को मेजबानों पर शिकंजा कसने का पूरा मौका था लेकिन बारिश ने अड़ंगा लगा दिया

  1. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 
  2. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में मैच
  3. दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द

बारिश ने बिगाड़ा खेल

सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में सोमवार की सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी जो दिनभर जारी रही. इसकी वजह से आज एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंपायर ने स्टंप्स का ऐलान कर दिया. 

 

टीम इंडिया की बेहतरीन पारी

टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने के तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक की बदौलत भारत को मजबूती दी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी उनका साथ निभाते हुए 60 रन बनाए, उनके आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बार फिर शतक लगाने का सपना टूट गया, वो 35 रन पर आउट हुए. फिलहाल केएल राहुल (122*) और अजिंक्य रहाणे (40*) क्रीज पर हैं.
 

fallback

 

केएल राहुल ने जीता दिल

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने तूफानी शतक लगाकर दिल जीत लिया. उन्होंने 248 गेंदों में 122* रन बनाए, जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल है. राहुल ने मैदान के चारों ओर स्ट्रोक लगाए. उनके आगे मेजबान टीम के गेंदबाज कहीं ठहर ही नहीं पाए. तीसरे दिन राहुल की नजर दोहरे शतक पर होगी.
 

fallback

एनगिदी ने ढाया कहर

टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी के दौरान 40 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए. फिर लुंगी एनगिदी (Lungi Ngidi) ने पेस अटैक की बदौलत भारत को शुरुआती 3 झटके दिए. उन्होंने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)और विराट कोहली (Virat Kohli) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

टीम इंडिया के पास मौका

टीम इंडिया (Team India) चाहेगी कि वो अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ शिकंजा कसे. भारत ने इस सरजमीं पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह. 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान), एडन माक्रम, कीगन पीटरसन, रासी वान डेर डूसेन, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मारको जेसन, लुंगी एनगिदी.

Trending news