भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच फाइनल टेस्ट में मेजबान टीम ने बाजी मारते हुए 'विराट सेना' के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इसी के साथ भारतीय टीम इस बार भी दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर करिश्मा करने में नाकाम रही.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 212 रन का पीछा करते हुएअपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने शानदार 81 रन की पारी खेली, वहीं रासी वान डार डुसेन ने 41 और टेम्बा भावुमा ने 32 रन का योगदान देकर अपनी टीम को 7 विकेट से यादगार जीत दिला दी.
RESULT | #Proteas WON BY 7 WICKETS
With that victory Dean Elgar's men win the #BetwayTestSeries 2-1 Thank you to team @BCCI for a great series, we look forward to many more #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/B03ElFBxTK
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 14, 2022
टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर कमाल कर दिया था, लेकिन जोहानिसबर्ग और केपटाउन में दोनों टेस्ट गंवाकर सीरीज में 1-2 से शिकस्त पाई. भारत आज तक इस सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
भारत ने दिया था 212 रन का टारगेट
न्यूलैंड्स (Newlands) में भारत की दूसरी पारी 198 रन पर खत्म हुई. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने मुश्किल वक्त में शतक जड़कर भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. वहीं विराट कोहली ने उनका साथ देते हुए 29 रन की अहम पारी खेली. इन दोनों के आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज लंबे वक्त तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट मिला.
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूलैंड्स (Newlands) में शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. वो 100 रन बनाकर नॉट आउट रहे. लेकिन भारतीय गेंदबाज इस शानदार पारी का फायदा नहीं उठा सके.
A brilliant innings from @RishabhPant17 as he brings up his 4th Test .#SAvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eo1iTysemP
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 210 रन पर ऑल आउट हो गई थी. प्रोटियाज टीम की तरफ से कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने 72 रन बनाए. इसके अलावा टेम्बा भावुमा (Temba Bavuma) ने 28 और रासी वान डार डुसेन (Rassie van der Dussen) ने 21 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 223 रन बनाए, इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शतक लगाने से चूक गए, उन्होंने 201 गेंदों में 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 79 रन अपने नाम किए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. चेतेश्वर पुजारा ने भी संयम दिखाते हुए 43 रन जोड़े. इस दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, केशव महाराज, कीगन पीटरसन, रासी वान डार डुसेन, टेम्बा भावुमा, काइल वीरेयने (विकेटकीपर) मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, दुआने ऑलिवर, लुंगी एनगिदी