IND vs SA: टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन रहा 2021, ये थी कामयाबी के पीछे की असली वजह
Advertisement
trendingNow11059440

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन रहा 2021, ये थी कामयाबी के पीछे की असली वजह

IND vs SA: 2021 का साल टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन रहा. इस साल टीम को दुनियाभर में कामयाबी हासिल हुई. इसी बीच केएल राहुल ने टीम की कामयाबी की असल वजह  सबको बताई है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में असंभव मानी जा रही जीत हासिल करना और अब दक्षिण अफ्रीका के अभेद्य किले सेंचुरियन में सफलतापूर्वक सेंध लगाने से 2021 को भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल सालों में गिना जा सकता है. साल के शुरू में जीत और अंत से जीत से करने के अलावा भारत ने इस बीच लॉर्ड्स और ओवल में भी जीत दर्ज की थी. राहुल ने इनमें से तीन जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह लॉर्ड्स में शतक जड़कर भारत की जीत के नायक बने थे.

  1. टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन रहा 2021
  2. दुनिया के हर कोने में हासिल हुई जीत 
  3. केएल राहुल ने बताई कामयाबी की असल वजह

भारत के लिए सबसे शानदार साल 

अब सेंचुरियन में पहली पारी में शतक बनाकर उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी. भारत सेंचुरियन में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारतीय टीम के लिए यह साल शानदार रहा. हमने इस साल जिस तरह की उपलब्धियां हासिल की वे वास्तव में विशेष हैं. मेरा मानना है कि इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार सालों में गिना जाएगा.’ राहुल ने कहा, ‘इसके लिए काफी मेहनत और अनुशासन की जरूरत पड़ती है. हमने एक टीम के तौर पिछले कुछ सालों में काफी कड़ी मेहनत की है.’

टीम इंडिया को मिली कामयाबी

उन्होंने कहा कि इसके लिए ड्रेसिंग रूम के शानदार माहौल को भी श्रेय जाता है और अच्छी तैयारियों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. राहुल ने कहा, ‘इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है. यह एक बेहतरीन जीत है. कोई भी एशियाई टीम यहां सेंचुरियन में नहीं जीत पाई है और इससे पता चलता है कि हमने पिछले दो सप्ताह में किस तरह की तैयारियां की.’ उन्होंने कहा, ‘हमने एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की और अभ्यास का पूरा लुत्फ उठाया.’

राहुल प्रदर्शन से खुश

राहुल ने कहा कि टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उसकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई. उन्होंने कहा, ‘सीरीज के पहले मैच में इस तरह के प्रदर्शन से हम काफी खुश हैं. टीम ने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया. हम एक दिन इस जीत का जश्न मनाएंगे और फिर अगले टेस्ट मैच की तैयारियों पर लग जाएंगे.’ दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

Trending news