IND vs SA: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरा करने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है. भारत इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. चौथे मैच में टीम की कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने एक बड़ा कारनामा किया है. मिताली कुछ ही दिन पहले वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थी और आज के मैच में उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी. उनसे पहले कोई भी महिला खिलाड़ी ये काम नहीं कर पाई है. मिताली (Mithali Raj) ने ये रिकॉर्ड अपने 213वें इंटरनेशनल मैच में बनाया. मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े.
मिताली राज (Mithali Raj) को उनकी इस खास उपलब्धि पर बीसीसीआई (BCCI) ने बधाई दी है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, 'मैग्नीफिसेंट मिताली. टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूराकरने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी. क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी.' 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली (Mithali Raj) वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरा करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
Magnificent Mithali! #TeamIndia ODI skipper becomes the first woman cricketer to score ODI runs.
What a performer she has been! @M_Raj03 @Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/qDa6KZymlg
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 14, 2021
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 266 रन बनाए. भारत की ओर से पूनम राउत ने नाबाद 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पूनम के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 54 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर तक बिना विकेट खोए 98 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम पहले ही इस सीरीज में 2-1 से आगे है.