India vs South Africa: सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह नहीं दी है. अब इस पर पृथ्वी शॉ ने बड़ा बयान दिया है. उनकी बातों में टीम में जगह ना मिलने का दर्द साफ छलक आया है.
Trending Photos
India vs South Africa ODI Series: सेलेक्टर्स ने वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ जगह बनाने के बड़े दावेदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया है. अब सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलका है.
वनडे सीरीज से बाहर हैं पृथ्वी शॉ
भारत के स्टार बल्लेबाज लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है. लेकिन पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया है. जबकि वह शानदार फॉर्म में थे. जबकि टीम में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन जैसे ओपनर्स को मौका मिला है.
पृथ्वी शॉ का छलका दर्द
टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके शब्दों पर भरोसा मत करो, उनके काम पर भरोसा करो, एक्शन साबित कर रहे हैं कि शब्द व्यर्थ क्यों हैं. हालांकि पृथ्वी शॉ ने यहां किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि वे काफी निराश हैं.
Prithvi Shaw's Instagram story. pic.twitter.com/t31ZUIcvdR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2022
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
पृथ्वी शॉ खतरनाक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. वह पारी की शुरुआत में खतरनाक बैटिंग करते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर जो किसी भी विरोधी गेंदबाज को धराशाई कर सके. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन और 1 टी20 मैच खेला है. अपने खराब फॉर्म की वजह से वह टीम इंडिया से बाहर हो गए, लेकिन साल 2022 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था, लेकिन इस बार सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया है.