India VS South Africa: आगामी टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल को 3 बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीद रहेगी. ये खिलाड़ी राहुल को बतौर कप्तान पहली जीत दिला सकते हैं.
Trending Photos
India VS South Africa: भारतीय क्रिकेट फैंस साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में भारत की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है. केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. केएल राहुल को पहला मैच जीतने के लिए 3 बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी. ये खिलाड़ी अपने दम पर अकेले ही टीम को जीत दिला सकते हैं.
इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में मौका मिल सकता है. आईपीएल 2022 से पहले श्रीलंका सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखा गया था. उस सीरीज में अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. केएल राहुल को अय्यर से काफी उम्मीद रहने वाली है. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 36 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 809 रन हैं.
टीम इंडिया के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज में केएल राहुल के लिए बड़ा हथियार साबित होंगे. आईपीएल 2022 में भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली थी, लेकिन वे कुछ ही गेंदों पर मैच बदलने का दम रखते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 में 146.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 43 टी20 मैच खेले हैं और 683 रन बनाए हैं.
3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बड़े मैच विनर साबित होंगे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीरीज में फिनिशर के रोल में ही दिखाई देंगे. उन्होंने आईपीएल 2022 में 183.33 की स्ट्राइक रेट ये बल्लेबाजी की थी.