IND vs SA: Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, तो Sourav Ganguly ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11059777

IND vs SA: Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, तो Sourav Ganguly ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन

IND vs SA: विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच जो विवाद चल रहा है उससे भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ समय से हिला हुआ है. विराट को जब से बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटाया है तभी से लगातार नए बवाल सुनने में आ रहे हैं.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच जो विवाद चल रहा है उससे भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ समय से हिला हुआ है. विराट को जब से बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटाया है तभी से लगातार नए बवाल सुनने में आ रहे हैं. अब विराट की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली बार सेंचुरियन में मात दी है. जिसके बाद सौरव गांगुली ने पहली बार कोई रिएक्शन दिया है. 

  1. टीम इंडिया ने जीता सेंचुरियन 
  2. गांगुली ने दिया चौंकाने वाला बयान
  3. कोहली के साथ हैं अनबन की खबरें 

गांगुली के बयान से सब हैरान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की सराहना करते हुए कहा कि वह परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं. भारत ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर 113 रनों की व्यापक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. यह सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत भी थी, जिसे काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के लिए एक किला माना जाता है.

टीम इंडिया की भी तारीफ

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा. गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, 'टीम इंडिया के लिए शानदार जीत.... नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं... इस श्रृंखला को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी.... दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा. नए साल का आनंद लें.'

 

कोरोना से संक्रमित हुए गांगुली

इस बीच, 49 वर्षीय गांगुली तीन दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए, जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, वहां गुरुवार को उनकी हालत 'स्थिर' बनी हुई है. बीसीसीआई अध्यक्ष का आरटी-पीसीआर टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के एक अस्पताल ले जाया गया. उन्हें इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी.

Trending news