Indian Team Wicketkeeper: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में ईशान किशन और केएल राहुल शामिल हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपिंग के लिए किसे चुनने हैं, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, राहुल के पास अनुभव है और ईशान किशन ने पिछले कुछ समय से कमाल का खेल दिखाया है.
Trending Photos
India vs Sri Lanka ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहटी के मैदान पर खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज प्लेयर्स की वापसी हो रही है. लेकिन ऋषभ पंत वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि श्रीलंका के खिलाफ ईशान किशन और केएल राहुल में से भारतीय टीम की विकेटकीपिंग कौन संभालेगा? आइए जानते हैं, इसके बारे में.
KL Rahul के पास है अनुभव
केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग का अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था. पहले वनडे मैच में वह मिडिल ओवर्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वह लय हासिल करना चाहेंगे. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की तरफ से 48 वनडे मैचों में 1760 रन बनाए हैं. वनडे में विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 26 कैच और 2 स्टंपिंग की हैं.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी 210 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का प्रबल दावेदार माना गया. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैचों में 477 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए 3 कैच और 1 स्टंपिंग की है. ऐसे में अनुभव को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को चुन सकते हैं.
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 162 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 93 वनडे मैचों में जीत मिली है. वहीं, श्रीलंका टीम सिर्फ 57 मैच ही जीत पाई है. 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं, पिछले 37 सालों से श्रीलंका टीम भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं