IND vs SL: ऋषभ पंत ने एक झटके में तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ठोकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी
Advertisement
trendingNow11123988

IND vs SL: ऋषभ पंत ने एक झटके में तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ठोकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी जमकर गरजा है. वहीं पंत ने पिंक बॉल टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के करीब है. इस सीरीज में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी जमकर गरजा है. वहीं पंत ने पिंक बॉल टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

  1. दूसरे टेस्ट में पंत का तूफान
  2. श्रीलंका के खिलाफ किया कमाल
  3. ठोकी सबसे तेज फिफ्टी

पंत ने ठोकी सबसे तेज फिफ्टी

ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. दरअसल पंत अब भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने िस मामले में कपिल देव, शार्दुल ठाकुर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पंत की आंधी मैदान पर देखने को मिली. इस बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और टीम को एक अच्छी लीड दिलाने में भी मदद की है. 

 

सिर्फ 28 बॉल में ठोकी फिफ्टी

ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी है. ऐसा कारनामा आजतक भारत का कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज कप्तान कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी हुई है. वहीं शार्दुल ठाकुर के नाम भी सिर्फ 31 गेंदों में फिफ्टी है. ऐसे में पंत ने 40 साल पूराने रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है. 

लगातार 15वीं सीरीज जीतना चाहेगा भारत

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है, तो वह एक इतिहास रच देगी. भारतीय टीम घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आस-पास भी कोई नहीं है. भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से भारत ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई हैं. रोहित शर्मा मैच जीतकर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे. 

भारत ने पहली पारी में बनाए 252 रन 

भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर बनाया. इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. भारत की ओर से मयंक अग्रवाल लगातार दूसरे मैच में भी कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए. वह 15 रन बनाकर लसिथ एंबुलडेनिया का शिकार बने. वहीं हनुमा विहारी 31 और विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन श्रेयस अय्यर ने निचले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. अय्यर ने 92 रनों की एक शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 39 रनों की पारी खेली.

Trending news