IND vs SL: Navdeep Saini को पूरे मैच में Shikhar Dhawan ने नहीं दिया ओवर! लोगों ने कहा- किस्मत ही खराब है
Advertisement
trendingNow1952551

IND vs SL: Navdeep Saini को पूरे मैच में Shikhar Dhawan ने नहीं दिया ओवर! लोगों ने कहा- किस्मत ही खराब है

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी. इस मैच में कप्तान धवन ने नवदीप सैनी को एक भी ओवर नहीं दिया.

 

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. ये एक बेहद रोमांचक मैच था जिसमें आखिर में श्रीलंका ने बाजी मारी. लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि इस पूरे ही मैच में कप्तान शिखर धवन ने नवदीप सैनी को एक भी ओवर नहीं दिया. 

  1. सैनी को नहीं मिला ओवर 
  2. शेयर हुए कई मीम्स
  3. भारत ने हारा मुकाबला

सैनी को नहीं दिया गया एक भी ओवर 

इस बात की हैरानी सबको है कि टीम के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी को कप्तान धवन ने एक भी ओवर देना ठीक नहीं समझा. बुरी खबर ये रही कि मैच के आखिरी ओवर में एक कैच लेने की कोशिश में सैनी को चोट लग गई और उन्हें मैदान से भी बाहर जाना पड़ा. ट्विटर पर फैंस ने सैनी को लेकर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. 

 

 

 

 

 

रोमांचक मैच में श्रीलंका ने मारी बाजी

भारत के द्वारा दिए गए 133 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को जीत सकता है लेकिन अंत में श्रीलंका ने आखिरी ओवर में बाजी मारी. श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए.

भारत ने बनाए 132 रन

दूसरे टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए. धवन ने 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 29 और रुतुराज गायकवाड़ ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.  

VIDEO

Trending news