IND vs SL: सीनियर्स की गैरमौजूदगी में भारत से डर गई श्रीलंका की टीम! कप्तान Dasun Shanaka ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1944491

IND vs SL: सीनियर्स की गैरमौजूदगी में भारत से डर गई श्रीलंका की टीम! कप्तान Dasun Shanaka ने दिया बड़ा बयान

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 18-28 जुलाई के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यंग टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, लेकिन श्रीलंका टीम खौफजदा नजर आ रही है.

दशुन शनाका (फोटो-Twitter)

कोलंबो: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे से ठीक एक दिन पहली श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका (Dasun Shanaka) ने अहम बयान दिया है

  1. दशुन शनाका का अहम बयान
  2. सीनियर्स के बिना श्रीलंकाई टीम
  3. 18 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू
  4.  

'भारत के खिलाफ खेलना चुनौती'

श्रीलंका के नए वनडे कप्तान दशुन शनाका ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज खेलना एक बड़ी चुनौती होगी. पिछले हफ्ते कंधे की चोट की वजह से कुसल परेरा को बाहर हो जाने के बाद ऑलराउंडर शनाका को कमान सौंपी गई है.

श्रीलंका के कई सीनियर खिलाड़ी बाहर

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) इतिहास के सबसे कठिन दौर में से एक से गुजर रहा है क्योंकि उसे कुछ बड़े नामों के बिना मौजूदा मजबूत भारतीय टीम का सामना करना है. इन खिलाड़ियों में अंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और दिमुथ करुणारत्ने प्रमुख हैं.

 

इन खिलाड़ियों को सजा

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों कुशाल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणथिलाका को भी अपनी पिछली सीरीज के दौरान इंग्लैंड में बायो बबल (Bio Bubble) का उल्लंघन करने के लिए सस्पेंड कर दिया है.

दोनों टीमें सीनियर्स को मिस करेंगे

मौजूदा टीम में अनुभवी खिलाड़ियों में अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा और इसिरु उदाना शामिल हैं. हालांकि शनाका ने कहा कि दोनों टीमें समान रूप से शुरूआत करेंगी क्योंकि दोनों सीनियर्स को मिस कर रहे हैं क्योंकि कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड में हैं.

 

'जीत पर कंट्रोल नहीं'

दशुन शनाका ने कहा, हम जानते हैं कि श्रीलंका आए कुछ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं. इसलिए दोनों टीमों के पास मौके भी होंगे. हालांकि शनाका ने कहा कि हालांकि जीत पर उनका नियंत्रण नहीं है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम अच्छी लड़ाई दे सकती है।

'अच्छा तजुर्बा मिलेगा'

शनाका ने मीडिया से यह भी कहा कि टीम को दुनिया की टॉप टीमों में से एक भारत के खिलाफ खेलने से अच्छा अनुभव मिल सकता है. उन्होंने कहा, 'इस स्तर पर भारत के खिलाफ खेलना बहुत अच्छा होगा क्योंकि हम ठीक से हिसाब लगा सकते हैं कि हम कहां हैं. 

श्रीलंका की पूरी टीम

श्रीलंका की टीम में दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना, बिनुरा फर्नांडो (सिर्फ टी20) शामिल हैं.

 

Trending news