IND vs SL: ऐसा क्या हुआ कि मैदान पर उतरते ही उड़ने लगा Hardik Pandya का मजाक? जमकर हो रहे ट्रोल
Advertisement
trendingNow1945056

IND vs SL: ऐसा क्या हुआ कि मैदान पर उतरते ही उड़ने लगा Hardik Pandya का मजाक? जमकर हो रहे ट्रोल

IND vs SL: एक नई भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेल रही है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मजाक उड़ने लगा.

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में आज एक युवा टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे मैच में भिड़ रही है. इस मैच में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस मैच में एक नए लुक में दिखे. 

  1. हार्दिक पांड्या हुए ट्रोल 
  2. श्रीलंका के खिलाफ दिखा नया लुक 
  3.  

हार्दिक पांड्या का नया लुक 

टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर्स में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक नए लुक में नजर आए. दरअसल हार्दिक ने अपने सिर पर एक नीले रंग का हेयर बैंड लगाया हुआ है. हार्दिक को पहली बार ऐसा करते हुए देखा गया. अक्सर वो खिलाड़ी ऐसा किया करते हैं, जिनके बाल काफी लंबे होते हैं, क्योंकि लंबे बाल खिलाड़ियों को मैदान पर परेशान करते हैं.

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस नए लुक में देखते ही फैंस ने उनसे सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. फैंस हार्दिक की तुलना पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा से करने लग गए हैं. बता दें कि डिंडा भी ऐसे ही अपने सिर पर हेड बैंड लगाया करते थे. इसी बीच ट्विटर पर कई तरह के ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. 

 

 

 

 

 

भारतीय गेंदबाजों का कमाल 

अगर मैच की बात करें तो 40 ओवर के खेल के बाद श्रीलंका की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन बना चुकी है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमने का ज्यादा मौका नहीं दिया है. भारत की ओर से कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट झटके हैं. वहीं, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका है. 

Trending news