IND Vs WI: ईशान किशन नहीं, राहुल के आते ही ये प्लेयर होगा बाहर! टीम के लिए बन गया है सिरदर्द
Advertisement
trendingNow11092391

IND Vs WI: ईशान किशन नहीं, राहुल के आते ही ये प्लेयर होगा बाहर! टीम के लिए बन गया है सिरदर्द

India vs West Indies: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली थी. अब दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल वापसी करेंगे. 

Twitter

नई दिल्ली: भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) के स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें मैच जीतने पर होंगी. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) वापसी करेंगे. ऐसे में सभी ये जानना चाहते हैं, कि राहुल के आने के बाद कौन सा खिलाड़ी बाहर जाएगा, तो आइए हम आपको बताते हैं. 

  1. केएल राहुल करेंगे वापसी 
  2. भारत ने जीता था पहला मैच 
  3. ये प्लेयर हो सकता है बाहर 

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे. ऐसे में वह दूसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे. उनके आते ही टीम इंडिया के एक प्लेयर की जगह पर तलवार लटक गई है. राहुल (KL Rahul) के आते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दीपक हुड्डा को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. केएल राहुल ने पहले भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. भारतीय फैंस और कप्तान रोहित शर्मा को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

ये प्लेयर नहीं दिखा पाया कमाल 

दीपक हुड्डा (Deepak hooda) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे गेंदबाजी कराई नहीं और बल्लेबाजी में वह कोई भी खास कमाल दिखा नहीं पाए. उन्होंने 32 गेंदों में 26 रन बनाए. जबकि केएल राहुल (KL Rahul) मध्यक्रम में उतरकर बड़ी पारी खेल सकते हैं. राहुल की बल्लेबाजी टेक्निक भी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) से बेहतर है. केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज हैं. उनकी लाजबाव बैटिंग के सभी दीवाने हैं. वह पारी की शुरुआत में क्रीज पर टिककर पारी को आगे बढ़ाते हैं. उसके बाद बैटिंग का गेयर बलदते हुए गेंदबाजों पर आक्रामण कर देते हैं. 

ईशान किशन को मिल सकता है मौका 

पहले वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) को ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन वह इस मैच में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे, उनका ये तीसरा वनडे मैच  ही था. उन्होंने 36 गेंदों के सहारे 28 रन बनाए थे. ईशान किशन को ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. जबकि वह बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. उनके द्वारा लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी वाकिफ हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास खिलाड़ियों में गिना जाता है. ऐसे में वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनको एक और मौका दे सकते हैं. 

भारत ने जीता पहला मैच 

भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए विंडीज टीम को 176 रन पर रोक दिया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई, उनकी वजह से भारतीय टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच सकी थी. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां वनडे मैच जीता है. भारत के 1000 वनडे के सफर में कई शानदार पल रहे हैं. फैंस को महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा वर्ल्ड में लगाया हुआ छक्का अभी तक याद है. 

Trending news