IND vs ZIM: भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, T20 World Cup में जिम्बाब्वे मैच से पहले टल गया ये बड़ा संकट
Advertisement
trendingNow11425567

IND vs ZIM: भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, T20 World Cup में जिम्बाब्वे मैच से पहले टल गया ये बड़ा संकट

India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न के मैदान पर 6 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

Twitter

India vs Zimbabwe ICC T20 World Cup 2022: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 

मिली ये खुशखबरी 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो सकते हैं. बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ रहा है. रिपोर्ट के हिसाब से 6 नवंबर को मेलबर्न का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे मैच में खलल नहीं पड़ सकता है. मौसम साफ होने से भारतीय फैंस बहुत ही खुश हैं. 

नहीं है रिजर्व डे 

ग्रुप मैचों के लिए ICC ने कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है. इसलिए भारतीय फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि मेलबर्न के मैदान पर बारिश ना हो, क्योंकि बारिश होने से टीम इंडिया को सिर्फ 1 अंक मिलेगा, जोकि भारतीय फैंस बिल्कुल नहीं चाहेंगे. 

खिताब जीतने की प्रबल दावेदार 

भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. तब से ही टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में कहानी बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है. भारत के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news