India A vs England Lions: पाटीदार की सेंचुरी तो सरफराज ने दिखाई क्लास, इंग्लैंड लायंस-इंडिया ए के बीच मैच ड्रॉ
Advertisement
trendingNow12058526

India A vs England Lions: पाटीदार की सेंचुरी तो सरफराज ने दिखाई क्लास, इंग्लैंड लायंस-इंडिया ए के बीच मैच ड्रॉ

IND A vs ENG Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में दो दिनों का प्रैक्टिस मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में रजत पाटीदार(111 रन) और सरफराज खान(96 रन) ने शानदार पारियां खेलीं.

India A vs England Lions: पाटीदार की सेंचुरी तो सरफराज ने दिखाई क्लास, इंग्लैंड लायंस-इंडिया ए के बीच मैच ड्रॉ

India A vs England Lions, Practice Match Highlights: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 111 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चार रन से शतक पूरा करने से चूक गए. भारत 'ए' और इंग्लैंड लायंस के बीच दो दिन का अभ्यास मैच मैच ड्रॉ रहा. इस मैच में भारत की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के हाथों में थी. इंग्लैंड लायंस के 233 रन के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन मैच की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 462 रन बनाए. इस समय पर भारत ए की टीम ने 229 रन की बढ़त ली हुई थी. पाटीदार-सरफराज के अलावा ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और केएस भारत (KS Bharat) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले.

पाटीदार ने जड़ा शतक 

भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 123 रन की, लेकिन जल्द ही प्रदोष रंजन पॉल (21 रन) का विकेट गंवा दिया. पाटीदार(111 रन) और सरफराज खान (96) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को कैलम पार्किंसन ने पाटीदार (Rajat Patidar) को आउट कर तोड़ा. पाटीदार ने अपनी पारी में 111 रन की शतकीय पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया. 

भारत को मिली अच्छी बढ़त 

सरफराज (Sarfaraz Khan) और केएस भरत (64 रन) ने पाटीदार के आउट होने के बाद चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को मजबूत बढ़त दिला दी थी. दोनों बल्लेबाज हालांकि 10 रन के अंदर आउट हुए. डैन मूसली ने भरत जबकि जैक कार्सन ने सरफराज को आउट किया. हालांकि, सरफराज 4 रन से शतक पूरा करने से चूक गए. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम में जगह हासिल करने वाले ध्रुव जुरेल (50 रन) ने मानव सुतार (26) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया. आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक पुलकित नारंग(25 रन*) और तुषार देशपांडे(18 रन*) नाबाद रहे. 

ऐसी रही गेंदबाजी

भारत के लिए मानव सुतार (45 रन पर 3 विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड लायंस को मैच के पहले दिन 233 रन पर समेत दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुतार को पेसर आकाशदीप (28 रन पर 2 विकेट) का अच्छा साथ मिला. वी कावेरप्पा, तुषार देशपांडे और पुलकित नारंग को 1-1 विकेट झटका. दोनों टीमें अब पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 17 जनवरी से खेलेंगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)  

Trending news