IND vs WI: 26 की उम्र में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब सेलेक्टर्स नहीं देंगे मौका!
Advertisement
trendingNow11802552

IND vs WI: 26 की उम्र में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब सेलेक्टर्स नहीं देंगे मौका!

IND vs WI: भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब तीसरा और निर्णायक वनडे मैच एक अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच 26 साल के एक खिलाड़ी का पूरी सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

IND vs WI: 26 की उम्र में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब सेलेक्टर्स नहीं देंगे मौका!

India vs West Indies, 2nd ODI Highlights : धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे एक अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच 26 साल के एक खिलाड़ी का पूरी सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जिससे उसके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

भारत की खराब बल्लेबाजी, हारा मैच

बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. टीम 40.5 ओवर में 181 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद विंडीज टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो 80 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 63 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.

26 साल े खिलाड़ी का बेहद खराब प्रदर्शन

जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह 26 साल के शिमरोन हेटमायर हैं. हेटमायर को वनडे सीरीज में मौका दिया गया लेकिन वह अभी तक दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए. बारबाडोस में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे में हेटमायर के बल्ले से महज 11 रन निकले थे. वहीं, इसी मैदान पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने कुल 9 रन बनाए. हेटमायर नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे थे लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके. उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया.

ऐसा है करियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमायर ने अभी तक 16 टेस्ट, 49 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 5 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 1467 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 5 अर्धशतक लगाते हुए 838 रन जोड़े. टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने 4 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 797 रन बनाए हैं. 

Trending news