World Cup 2023: शिवाजी की धरती पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लंका का संहार कर दिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में शान से जगह बना ली है.
Trending Photos
World Cup 2023: शिवाजी की धरती पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लंका का संहार कर दिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में शान से जगह बना ली है. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत की हरा नहीं पाई है. भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है.
शिवाजी की धरती पर शमी और सिराज ने किया लंका का संहार
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शिवाजी की धरती यानी मुंबई में अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर मचाते हुए 7 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले हैं. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 358 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया.
भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री
टीम इंडिया के लिए युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 गेंदों पर 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ढेर हो गई. वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया के 14 अंक हो चुके हैं. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने पूरी दुनिया में डंका बजाया है.
वानखेड़े में आया गिल-कोहली और अय्यर का बवंडर
टीम इंडिया ने इससे पहले 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 358 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी 56 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए.
टीम इंडिया ने ठोक डाले 357 रन
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (04) का विकेट गंवा दिया. रोहित ने मदुशंका की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. श्रीलंका के गेंदबाजों को इसके बाद अगली सफलता के लिए 29 ओवर से अधिक का इंतजार करना पड़ा. कोहली और गिल ने सतर्क शुरुआत के बाद मैदान के चारों तरफ रन जुटाए. कोहली ने मदुशंका पर चौके से खाता खोला जबकि गिल ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे.
कोहली को 10 रन पर मिला जीवनदान
कोहली 10 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब छठे ओवर में दुष्मंता चमीरा (71 रन पर एक विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. भारतीय बल्लेबाज ने इसी ओवर में दो चौके मारे. भारत ने पहले पावर प्ले के 10 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाए. कोहली ने दुशान हेमंता की गेंद पर दो रन के साथ 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जबकि गिल ने भी इस लेग स्पिनर पर चौके के साथ 55 गेंद में 50 रन के आंकड़े को पार किया.
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से चूके विराट कोहली
गिल ने चमीरा पर पारी का पहला छक्का जड़ने के बाद हेमंता की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. गिल मदुशंका पर चौके के साथ 90 रन तक पहुंचे लेकिन इसी ओवर में थर्ड मैन पर शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर कुसाल मेंडिस को कैच दे बैठे. मदुशंका ने अपने अगले ओवर में धीमी गेंद पर कोहली को भी शॉर्ट कवर पर पाथुम निसांका के हाथों कैच कराके भारत को दोहरा झटका दिया. कोहली हालांकि अपनी इस पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड आठवीं बार एक हजार रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने सात बार यह कारनामा किया था.
फिर आया अय्यर का तूफान
अय्यर शुरुआत से ही काफी अच्छी लय में दिखे. उन्होंने कासुन रजिता पर दो जबकि हेमंता पर एक छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए. रजिता पर उनका दूसरा छक्का 106 मीटर के साथ मौजूदा विश्व कप का सबसे लंबा छक्का रहा. लोकेश राहुल 19 गेंद में 21 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर हेमंता को कैच दे बैठे जबकि मदुशंका ने सूर्यकुमार यादव (12) को विकेटकीपर मेंडिस के हाथों कैच कराके भारत को पांचवां झटका दिया. अय्यर ने महीश तीक्षणा पर चौके के साथ सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. भारत के 300 रन 45वें ओवर में पूरे हुए. अय्यर ने 48वें ओवर में मदुशंका पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर तीक्षणा को कैच दे बैठे. जडेजा ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले चमीरा पर छक्का जड़ा.