भारत ने फुटबॉल मैच में इराक पर हासिल की ऐतिहासिक जीत
Advertisement
trendingNow1429466

भारत ने फुटबॉल मैच में इराक पर हासिल की ऐतिहासिक जीत

भारत की अंडर-16 टीम ने एक नया इतिहास रचा है, क्योंकि किसी भी आयुवर्ग में भारतीय टीम को इराक के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए मैच में जीत नहीं मिली थी. 

भारतीय अंडर 16 फुटबॉल टीम ने ईराक को हराया (PIC : TWITTER)

अम्मान: इंजुरी टाइम पर भुवनेश के गोल की मदद से भारतीय अंडर 16 फुटबॉल टीम ने वाफ अंडर 16 चैम्पियनशिप में मौजूदा एशियाई अंडर 16 चैम्पियन ईराक को 1-0 से हरा दिया. भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और भुवनेश ने आखिरी मिनटों में यह गोल दागा. भारतीय फुटबॉल टीम की किसी भी आयुवर्ग में किसी भी प्रारूप में ईराक पर यह पहली जीत है. यह एक भारतीय टीम द्वारा इराक के खिलाफ खेले गए मैच में पहली जीत है. इस कारण भारत की अंडर-16 टीम ने एक नया इतिहास रचा है, क्योंकि किसी भी आयुवर्ग में भारतीय टीम को इराक के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए मैच में जीत नहीं मिली थी. 

इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इराक पर दबाव बनाया हुआ था. हालांकि, कई अवसरों को बावजूद उसे सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी. इराक अपने डिफेंस को मजबूत बनाए हुए था. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी गिवसन, विक्रम, हरप्रीत और गुरकीरत को उनकी कोशिशों का फल नहीं मिल रहा था. 

ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मुकाबले का पासा पलटने में भुवनेश ने अहम भूमिका निभाई. इंजुरी टाम में गोल कर भुवनेश ने हेडर से गोल कर भारत को 1-0 से जीत दिला दी. 

इस जीत पर अंडर 16 कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा,‘‘मैं यह जीत सभी भारतीय कोचों को समर्पित करता हूं जिन्होंने एआईएफएफ अकादमी और राष्ट्रीय टीम में आने से पहले इन लड़कों को प्रशिक्षण दिया. हमें खुद पर भरोसा करना सीखना होगा. टीम ने समर्थकों और प्रशंसकों का आभार जताया है.’’ 

पिछली बार दोनों टीमों का सामना नेपाल में एएफसी अंडर 16 क्वालीफायर में हुआ था और वह मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था. कोच ने कहा,‘‘हमें पता था कि हम गोल करने के करीब है. मैं चाहता था कि खिलाड़ी अंत तक हार नहीं माने और रणनीति पर अमल करें. उन्होंने वही किया.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जेहन में एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप है और हम उसी दिशा में बढ रहे हैं. दुआ करते हैं कि ये लड़कें चोटों से बचे रहें.’’ 

Trending news