भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) के मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया, वहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फिफ्टी से चूक गए.
Trending Photos
एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 74 और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋधिमान साहा 9 और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे नाबाद रहे.
Stumps on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 233/6
Scorecard - https://t.co/dBLRRBSJrx #AUSvIND pic.twitter.com/T3mHk0n0in
— BCCI (@BCCI) December 17, 2020
कोहली की शानदार पारी
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने संभलकर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया को मजबूती दी, ये किंग कोहली का टेस्ट क्रिकेट की 23वीं हाफ सेंचुरी थी. लेकिन शतक की तरफ बढ़ रहे कोहली बदकिस्मती का शिकार हो गए और 74 रन पर पवेलियन लौट गए. रहाणे जब गेंद को हिट करने के बाद रन लेने के लिए बढ़े, तब नॉन स्ट्राइकर इंड पर मौजूद कोहली भी तेजी से दौरे, लेकिन वो रन आउट हो गए. रहाणे को भी कोहली के आउट होने का अफसोस हुआ.
FIFTY!
A hard fought half-century for @imVkohli. This is his 23rd in Test cricket. Keep going, Skip!
Live - https://t.co/dBLRRBSJrx #AUSvIND pic.twitter.com/XTUhDg7Aok
— BCCI (@BCCI) December 17, 2020
पुजारा, रहाणे अर्धशतक से चूके
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेहद जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 160 गेंदों में 43 रन बनाए. दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 92 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक के काफी करीब पहुंच कर आउट हो गए.
भारतीय ओपनर्स नाकाम
टीम इंडिया (Team India) के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले दिन निराश किया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) सिर्फ 17 रन ही बना सके. भारत के 2 विकेट महज 32 रन पर गिर गए थे. अगर ये दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो टीम इंडिया बेहतर स्थिति में होती.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दम
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम इंडिया पर अपना दबदबा बनाए रखा, मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. जबकि जोश हेडलवुड (Josh Hazlewood), नाथन लॉयन (Nathan Lyon) और पैट कमिंस (Pat Cummins) को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
Yes that's out! Three quick wickets for Australia!#AUSvIND live: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/VA5P18lx7s
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
टॉस का बॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज सुबह टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. दिलचस्प बात ये है कि कोहली टॉस जीतने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं, और इसमें एडिलेड में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है.
#TeamIndia have won the toss and captain @imVkohli declares we are batting first. #AUSvsIND pic.twitter.com/YqTlaMrNpf
— BCCI (@BCCI) December 17, 2020
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिन पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन.